शामगढ़आध्यात्ममंदसौर जिला

गुरु और भगवान पर भरोसा रखेंगे तो जीवन के क्लेश नष्ट होंगे- संत श्री रामजी महाराज 

गुरु और भगवान पर भरोसा रखेंगे तो जीवन के क्लेश नष्ट होंगे- संत श्री रामजी महाराज 

 

शामगढ़। गुरु एवं गुरु की वाणी पर विश्वास रखें , गुरु द्वारा दिये गये मंत्र का जाप करें , भगवत नाम पर भरोसा रखेंगे, तो जीवन के दुख और क्लेश दोनों दूर होंगे , गुरु द्वारा दिये गए मंत्र के जाप ही सार्थक होगे , यह उदगार राम स्नेही संप्रदाय के सन्त दिव्येश रामजी ने पोरवाल मांगलिक भवन मैं चल रहे सद्भावना चातुर्मास के अंतर्गत नवधा भक्ति पर प्रवचन के दौरान कहे।

आपने कहा कि प्रभु श्री राम के पिता अयोध्या के राजा महाराज दशरथ जी ने अपना अंतिम समय में राम का स्मरण किया लेकिन उन्हें मोक्ष प्राप्त नहीं हो सका , क्योंकि उन्होंने राम के विरह में उन्हें याद किया था , जबकि गिद्धराज जटायू ने अंतिम समय पर प्रभु श्रीराम का स्मरण किया तो स्वयं भगवान राम वहां पधारे और जटायु का सर गोद में रखकर उन्हें मोक्ष प्रदान किया , नवधा भक्ति में तुलसीराम जी इस प्रसंग का उल्लेख करते हुए आगे बताते हैं कि प्रभु श्री राम पंपापुर में जब गए तब बड़े-बड़े ऋषि महात्मा का आग्रह अस्वीकार करते हुए माता शबरी की कुटिया में पहुंचे , यह प्रभु के निरंतर स्मरण एवं भगवत नाम का महत्व है।

संत दिवेश राम जी 6 जुलाई से यहां संत निवास में विराजित है एवं पोरवाल मांगलिक भवन में प्रतिदिन प्रवचन हो रहे हैं , नवरात्रि में नवधा भक्ति के पांचवें दिन उपरोक्त प्रसंग पर संत श्री ने भक्ति का महत्व बताया , नवरात्रि की नवमी तक आपके प्रवचन होंगे संत श्री 6 सितंबर तक शामगढ़ में विराजित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}