मल्हारगढ़मंदसौर जिला
बासखेड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति मिली लाश, नाहरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची

बासखेड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति मिली लाश, नाहरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची
पिपल्या जौधा () नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खेड़ा फिरोजाबाद निवासी रमेश (56) पिता केशुराम भील कि लाश शनिवार को दिन में बांसखेड़ी क्षेत्र में मिली सुचना पर नाहरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पीएम कराया बाद में लाश कि पहचान खेड़ा फिरोजाबाद निवासी के रूप में हुई ।
नाहरगढ़ थाना प्रभारी वरुण तिवारी के अनुसार उक्त मृतक खेड़ा फिरोजाबाद निवासी हैं जिनकी मोत जहरीली पदार्थ खाने से होना प्रतित हो रहा है आगे ओर जानकारी पीएम रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा।