बजरंग दल ने किया दुर्गा पांडाल गरबा आयोजको से आग्रह सनातन धर्म संस्कृति की मर्यादाओं में रहकर करना चाहिए

बजरंग दल ने किया दुर्गा पांडाल गरबा आयोजको से आग्रह सनातन धर्म संस्कृति की मर्यादाओं में रहकर करना चाहिए
पंकज बैरागी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड सुवासरा द्वारा सुवासरा नगर में आयोजित सभी दुर्गा पंडालों की समितियों और भक्तों से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गरोठ जिला मंत्री श्री गोवर्घन सिंह सिसोदिया और प्रखण्ड टोली द्वारा, पंडालों के कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर निम्न आग्रह किया।
जिला मंत्री जी ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के अंतर्गत मनाए जाने वाले सभी त्योहारों का कोई न कोई उद्देश्य होता है । ठीक इसी प्रकार शक्ति की देवी दुर्गा जी की उपासना के आठ दिनो में आप भक्तों को दुर्गा जी द्वारा धारण किया गए शस्त्रों को धारण कर उसके उपयोग करने की कठिन साधना करना है जिसके फलस्वरूप आपके अंदर, स्वयं की आत्मरक्षा के भाव जागृत होगे , तभी आप अपनी धर्म संस्कृति की रक्षा कर पाओगे, यही दुर्गा पंडालों में साधना करने का उद्देश्य है, और यह सब कार्य आपको सनातन धर्म संस्कृति की मर्यादाओं में रहकर करना चाहिए, जैसे कि पंडालों में विराजमान मूर्तियां के स्वरूप भी धर्म संस्कृति के जैसे हो, सभी भक्तों के परिधान भी सनातन धर्म संस्कृति को शोभायमान कर ऐसे ही हो, वाद्ययंत्रों की धुनें भी किसी धार्मिक गीत या मंत्रों की धुन से बनाई गई हो। समय सीमा की मान्यता का भी ध्यान रखें,। वाद्ययंत्रों की ध्वनि भी आदर्श हो।
इसके अलावा पश्चात संस्कृति के नाच,परिधान और वाद्ययंत्रों की धुनें का चलन बिल्कुल नहीं होना चाहिए, इससे कार्यक्रम के उद्देश्य से हम सभी भटक जाते हैं, अक्सर देखा जा रहा है कि हिंदू अपने धर्म संस्कृति के मानने वाले लोग धर्म के मान बिंदुओं से भटने और फिर भागने का आदि होता जा रहा है,साधना के इस पर्व को मनोरंजन का विषय बनाए जाने लगा है जिसका लाभ विधर्मी उठा रहे है। विधर्मियो के विषय में विशेष यह बात कहीं की सनातन धर्म संस्कृति के त्योहारों और इसके मान्यताओं को लेकर वे लोग जिनके पूर्वज कई वर्षों पहले किसी कारण वश दूसरे मत पंत को मानने लगे हैं यदि उनको सनातन बहुत भाने लग रहा है तो उनका सनातन धर्म में सह परिवार स्वागत है, वे अपनी मां, बहन,बेटियों के साथ कार्यक्रम में आए और धर्म की सभी मान्यताओं का पालन करते हुए सनातन धर्म संस्कृति का हिस्सा बने, और *घर वापसी का रास्ता अपनाए,हमे कोई आपत्ति नहीं है,
लेकिन यदि कोई भी विधर्मी दूसरे किसी प्रकार की दुष्टता करते हुवे कहीं पाए गए तो पंडाल समितियों का आह्वान करते हुए जिला मंत्री जी ने कहा कि *बजरंग दल का गोठा* ऐसे विधर्मियों को उनकी औकात बताने में तनिक भी देरी नहीं करेगा। क्योंकि *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का उद्देश्य ही हिंदू धर्म संस्कृति के मान बिंदुओं की रक्षा करना है।जो हर समय , हर परिस्थिति, हर स्थान और हर प्रकार के विधर्मी से निपटने के लिए तैयार है।
पंडालों में जिला मंत्री के साथ जिला और प्रखण्ड के निम्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे 👉🏿जिला सत्संग प्रमुख श्री मांगू सिंह जी, प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष मंगल सिंह जी , प्रखण्ड मंत्री मुरली बैरागी, प्रखण्ड संयोजक प्रहलाद सिंह जी , प्रखण्ड सह संयोजक प्रेम सिंह जी , प्रखण्ड बालोपासना प्रमुख श्री बंशीलाल जी बाल्मीकि, भंवर सिंह जी प्रखण्ड योजना , महेंद्र सिंह जी खंड संयोजक, सुवासरा नगर संयोजक रितेश जी सोनी , सूरज जी , रोहित जी , दीपक जी , ईश्वर सिंह जी एवं बजरंग दल के सभी सक्रिय कार्यकर्ता ।