मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 सितंबर 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////

सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करे-कलेक्टर डी एल सी सी बैठक संपन्न

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में बैन्कर्स एवं विभागीय अधिकारियों के साथ डी एल सी  सी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करे । शिकायतकर्ता से चर्चा कर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करें । शासन की योजनाओं में लक्ष्य अनुसार समयावधि में ऋण प्रकरण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करें । बैठक में सामाजिक सुरक्षा कैंप एवं वित्तीय समावेशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0, मुद्रा योजना ,प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री स्व रोजगार ऋण योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना,केसीसी डेयरी पशुपालन ऋण योजना, उद्यानिकी विभाग की ऋण योजना पीएमएफएमई की प्रगति ,एनआरएलएम अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की स्थापना एवं बैंक लिंकेज की प्रगति,की बैंक वार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गये।

सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई शिकायत एवं फसल बीमा की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। बैठक में एल डी एम श्री मोहन लाल मीणा,  प्रखर उपाध्याय प्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल, श्री एन.के. सोनी डी.डी.एम. नाबार्ड, रतलाम, श्री दिलीप सेठिया निदेशक आर सेटी रतलाम सहित  बैंकर्स एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में सर्वप्रथम नाबार्ड द्वारा मालवा माटी मार्ट ‘‘सशक्त महिलाएँ – आत्मनिर्भर समाज’’ पेम्पलेट का विमोचन किया गया।

========

किसानों की उन्नति के लिए संबंधित सभी विभाग समन्वित प्रयास करें-कलेक्टर

विकसित कृषि संकल्प अभियान’’ 03 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलाया जाएगा

जिले में भारत सरकार के निर्देशानुसार विकसित कृषि संकल्प अभियान’’  03 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा।  अभियान के सफल संचालन के लिए आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि किसानों की उन्नति के लिए कृषि संबंधित सभी विभाग समन्वित प्रयास करें। उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्रीमती नीलम चौहान ने बताया कि उक्त अभियान अंतर्गत केन्द्रीय योजनाओं एवं म.प्र. सरकार की प्रमुख विभागीय योजनाओं, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों हेतु विकसित की गई नवीन कृषि/उद्यानिकी फसल किस्मों, उन्नत बीज, उन्नत कृषि तकनीकियों, उन्नत/आधुनिक कृषियंत्रों, फसल अवशेष प्रबंधन, प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती, पशुपालन डेयरी, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, रेशम पालन कृषकों हेतु कृषि में किये जा रहें नवाचारों की जानकारी किसानों को दी जाएगी। खेती में उपयोग होने वाली सामग्री पर भारत सरकार द्वारा जी.एस.टी. की प्रचलित दरों में की गई कमी के बारे में भी किसानों को जानकारी दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर कृषकों की कृषि संबंधी कठिनाइयों का निवारण करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों, विभागीय अधिकारियों, कृषि उद्यमी एवं प्रगतिशील कृषको के द्वारा कृषकों के बीच संवाद किया जायेगा। जिसमें जिलें के विकास खण्डों में प्रतिदिन तीन पंचायतों में वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा किसान संगोष्ठी के माध्यम से कृषकों से चर्चा की जाएगी  तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जायेगा।

============

आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर केलकच्छ में स्वच्छता अभियान चलाया गया

सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर केलकच्छ के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिविर आयोजित कर बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में बालिकाओं को मासिकधर्म की उचित जानकारी दी गई । स्वच्छता और पौष्टिक आहार के बारे में बताया गया।और आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर सफाई की गई ।

===========

सिविल अस्पताल आलोट में एड्स जागरूकता अभियान अंतर्गत शिविर आयोजित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि जिले के सिविल अस्पताल आलोट में एड्स जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में हितग्राहियों की संख्या 44 रही।  कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि श्री अनिल चोपड़ा और श्री दिलीप डोडिया की उपस्थिति में किया गया।  नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा के मार्गदर्शन में डॉ देवेंद्र मौर्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में सी बी एस कैंप व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें धर्मेंद्र बड़ोदिया द्वारा एच आई वी एड्स, एस टी आई, टी बी  के बारे मे जानकारी दी गयी। एच आई वी असुरक्षित यौन संबंध , संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन से , संक्रमित गर्भवती माता से शिशु को , संक्रमित सुई या सीरीज से होने की संभावना रहती है । एड्स से बचाव के बारे मे भी जानकारी शिविर में दी गई ।

कार्यक्रम के दौरान एड्स से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में बताया गया। शिविर में कुल 44 लोगों का एचआईवी और वीडीआरएल , हेपेटाइटिस बी टेस्ट किया गया ,  जिसमें  हेपेटाइटिस बी की एक पॉजिटिव  महिला पाई गई ।

==============

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई

जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 सितंबर को किया गया था। इस क्रम में 1 से 19 वर्ष के दवा से वंचित रहने वाले बच्चों को आज एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि नाशन किया गया। इस दौरान बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई।

=============

सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र कलालिया का निरीक्षण किया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र कलालिया ब्लॉक जावरा का निरीक्षण किया गया। जिसमें  सी बी एम ओ डॉ. एस एल खराडी, बी., बी एल मईडा, ई. ई, बी पी एम श्री रघुनंदन पाटीदार, सी पी एच सी सलाहकार लोकेश वैष्णव उपस्थित रहे। प्रियंका धाकड़ सी एच ओ का कार्य संतोषजनक, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन व्यवस्थित एवं सभी रिकॉर्ड रजिस्टर व रिपोर्टिग सही पाए गए। ई औषधि में इस माह ऑनलाइन इंट्री नहीं की गई, जिस पर प्रतिमाह के पहले सप्ताह में इंट्री करने का बताया गया। गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं अन्य महिलाओं की हीमोग्लोबिन व काउंसलिंग की इंट्री, यू विन पोर्टल पर अधिक से अधिक करने की सलाह दी गई। सभी दी जाने वाली सेवाओं के साथ अधिक से अधिक इंट्री पर ध्यान देने के लिए कहा गया। जिले के सभी सी एच ओ को सीएमएचओ ने पोर्टल पर रियल टाइम एंट्री करने हेतु निर्देशित किया।

================

सिविल अस्पताल जावरा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर संपन्न

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सिविल अस्पताल जावरा में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम डॉ संध्या बेलसरे, श्री राजेश शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्री रजत सोनी, प्रभारी सिविल हॉस्पिटल जावरा के डॉ  दीपक पालड़ीया, सीबीएमओ डॉ. शंकरलाल खराड़ी सहित गणमान्य व्यक्तियो एवं स्टॉफ की उपस्थिति में किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिविर का निरीक्षण कर पोर्टल पर शत प्रतिशत इंट्री करने के निर्देश दिये । शिविर में महिलाओं के बी. पी., शुगर की जांच की गई एवं बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया।

============

एम.पी. ट्रांसको में विभिन्न श्रेणियों के 565 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा संपन्न

ऊर्जा विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में जनवरी मे जारी विज्ञापन के तहत विभिन्न पदों की भर्ती के पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में 565 पदों के लिए कुल 19,905 उम्मीदवार सम्मिलित हुए। परीक्षा प्रदेश के सात शहरों के 11 केंद्रों पर 22 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई, जिसमें सहायक अभियंता (ट्रांसको), कनिष्ठ अभियंता (ट्रांसको), कनिष्ठ अभियंता (सिविल), सबस्टेशन अटेंडेंट एवं सर्वेयर अटेंडेंट के पद शामिल थे। भर्ती हेतु कुल 26,079 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, किंतु मुख्य परीक्षा में 19,905 ही उपस्थित हुए। इनमें सहायक अभियंता (ट्रांसको) के 3,125, कनिष्ठ अभियंता (ट्रांसको) के 6,710, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 1,326, सबस्टेशन अटेंडेंट के 8,663 तथा सर्वेयर अटेंडेंट पद के लिए 71 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता श्री धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एम.पी. ट्रांसको ने मुख्य परीक्षा केंद्र ग्लोबल कॉलेज जबलपुर में एक मार्गदर्शक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया। अधीक्षण अभियंता नवीन पांडे के नेतृत्व में एच.आर. टीम ने इस कक्ष का संचालन किया। यहां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के यात्रा भत्ता भुगतान हेतु आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर भुगतान प्रपत्र भरवाए गए। इसके अलावा मार्गदर्शक नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष खोजने में भी आसानी हुई।

==============

त्रक धा ग्रुप द्वारा 28 सितम्बर को लता मंगेशकर के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी

त्रक धा म्युजिकल ग्रुप संयोजक देव विष्णु प्रसाद कण्डारे ने बताया कि 28 सितंबर को ऐतिहासिक विरासत गुलाब चक्कर में पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में शहर के साहित्य, संगीत, कला एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रुप के कलाकारों द्वारा लता दीदी के गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।ग्रुप ऑनर  देवेंद्र सिंह भदोरिया ने शहर के गणमान्य जनों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

========

श्रम विभाग में पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित करने हेतु ‘उत्तरा’ प्रणाली को मिली स्वीकृति

श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने श्रम विभाग के लिए यूनिवर्सल ट्रांसपेरेंट ट्रैकिंग ऑफ एप्लीकेशन एंड रिस्पॉन्सेस (यूटीटीएआरए) प्रणाली को स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया है। यह श्रम विभाग में सुशासन एवं पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

‘‘उत्तरा’’ प्रणाली का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक शासकीय सेवक की डिजिटल इंस्टैंस उपलब्ध कराना है, जिसे कोई भी नागरिक कभी भी देख सकेगा और संपर्क कर सकेगा। इस प्रणाली के माध्यम से किसी भी सामान्य आवेदन और उसके उत्तर की स्थिति का नागरिक सुगमता से ट्रैक कर सके। यह प्रणाली श्रम विभाग के कंट्रोल रूम से भी एकीकृत रहेगी, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली की निगरानी और कुशल संचालन सुनिश्चित होगा। इस प्रणाली के तकनीकी विकास का कार्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा किया जाएगा और आगामी तीन माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

============

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की सघन जांच कमी पाये जाने पर 284664 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित

जिला परिवहन अधिकारी रतलाम ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार 5 अक्टूबर तक जिले में नियम विरूद्ध संचालित तथा परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाकर चालानी कार्यवाही की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लोरे एवं चेक प्वाइंट प्रभारी श्रीमती ज्योती मुवेल के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान जिले में वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान बीमा, फिटनेस, पी.यू.सी.सी, व्ही.एल.टी.डी, एस.एल.डी, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार पेटी एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, टैक्स बकाया, बगैर परमिट से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के तहत सैलाना, पिपलोदा एवं रतलाम में कार्यवाही करते हुए 2,84,664/- रूपये अर्थदण्ड की वसूली शासन के पक्ष में की गई तथा चेकिंग के दौरान वाहन संचालकों को हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार से वाहनों का संचालन नियम विरुद्ध नही करे एवं नियमानुसार दस्तावेज पूर्ण करने उपरांत ही वाहनों का संचालन करें। अर्हताओं की पूर्ति किये बगैर कोई भी वाहन संचालन में पाया जाता है तो, नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जायेगी।

==============

शासकीय सेवकों के लिए आनंदित व्यवहार का कार्यक्रम-विकासखण्ड स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजित

राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग म.प्र. शासन एवं म.प्र. जन अभियान परिषद्, विकासखण्ड रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय सेवकों में आनंद की अनुभूति कराने, मानसिक संतुलन बनाए रखने तथा दैनिक जीवन एवं कार्यों में सकारात्मक भाव विकसित करने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत जनगणना हाल, रतलाम में किया गया।

कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देशक शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सीईओ श्री छित्तू सिंह वास्कले, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, आनंद विभाग की जिला समन्वयक श्रीमती सीमा आगि़्नहोत्री, परिषद विकासखण्ड के समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश सारस्वत, श्री रमेशचंद्र गहलोत एवं श्रीमति मधु परिहार उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक श्री मथुरालाल डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में अल्पविराम कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं। इनसे शासकीय सेवक अपने कार्य को अधिक कुशलतापूर्वक संपन्न करने के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी सुख और संतोष प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का संचार करेगी तथा व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में संतुलन स्थापित करने में मददगार सिद्ध होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देशक शर्मा ने कहा कि हँसने के कई रूप होते हैं, किंतु सच्चा आनंद तभी मिलता है जब हम मन से प्रसन्न होकर हँसी व्यक्त करते हैं। जनपद पंचायत सीईओ श्री छित्तू सिंह वास्कले  ने कहा कि व्यक्तिगत अभिरुचि को आनंद के साथ करना ही वास्तविक खुशी का माध्यम है।

कार्यशाला में आनंद विभाग की जिला समन्वयक श्रीमती सीमा आग्निहोत्री, मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश सारस्वत, श्री रमेशचंद्र गहलोत एवं श्रीमती मधु परिहार द्वारा प्रतिभागियों को ऑडियो-विजुअल, गतिविधियाँ, संवाद और परिचर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने “आनंदम कार्यक्रम” की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि यह पहल कर्मचारियों और समाज दोनों में मानसिक संतुलन एवं सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा सामाजिक समरसता का प्रतीक विशेष चित्र भेंट किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से कृषि, शिक्षा, महाविद्यालय, आईटीआई, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय सेवकों की सहभागिता रही। साथ ही जन अभियान परिषद के मेंटर, सीएमसीएलडीपी के छात्र तथा समाजसेवी लोकेश जैन, नरेंद्र श्रेष्ठ, मेघा, जितेंद्र पाटीदार, पवन एवं ओमप्रकाश पाटीदार का सराहनीय सहयोग रहा।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}