नीमचमध्यप्रदेश
स्वच्छ भारत मिशन के तहत विधायक मारु अहम पहल ग्राम पंचायतो में किए कचरा वाहन स्वीकृत
30 पंचायतों को दी कचरा वाहनों की सौगात

*डॉ. बबलु चौधरी*
प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव जी मारू ने पंचायत स्तर पर कचरा संग्रहण की पहल की, 30 पंचायतों में मिनी ट्रैक्टर ट्राली स्वीकृत की
इस अवसर पर विधायक महोदय ने कहा, “हमारे क्षेत्र की हर पंचायत स्वच्छता में अग्रणी बने, यह मेरा संकल्प है। स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए यह पहल एक नई दिशा में कदम है।”
क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के मुखिया श्री मोहन यादव के साथ विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का आभार व्यक्त करते हुए उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। मां भगवती का आशीर्वाद विधायक जी पर सदैव बना रहे और उनके प्रयास से क्षेत्र में विकास और स्वच्छता का नया अध्याय लिखा जाए।