महती मांग, हाई स्कूल खेजड़िया के “शाला भवन” कि मांग अब जाकर पूर्ण हुई, शिक्षकों पालकों ने विधायक का जताया आभार

महती मांग, हाई स्कूल खेजड़िया के “शाला भवन” कि मांग अब जाकर पूर्ण हुई, शिक्षकों पालकों ने विधायक का जताया आभार
खेजड़िया। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के पुर्व केबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक माननीय हरदीप सिंह जी डंग के अथक प्रयासों से विगत 20 वर्षो से लंबित समस्त ग्रामवासियों एवं शिक्षा जगत की महती मांग शासकीय हाई स्कूल खेजड़िया के “शाला भवन” की थी जो अब जाकर पूर्ण हुई। शून्य बजट की शाला होने के कारण स्वीकृति मे कही ना कही देर जरूर हुई है। लेकिन विधायक श्री डंग ने भी कसम ही उठा रखी थी कि जब तक बिल्डिंग स्वीकृत नही होगी तब तक चैन से नही बैठूंगा। इस मांग को आपने पूरी करवाकर ही दम लिया। हाई स्कूल बिल्डिंग हेतु 68 लाख 67 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। वर्तमान मे इस राशि से तीन अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोगशाला का निर्माण होगा। इस स्वीकृती पर जनशिक्षा केन्द्र एवं हाई स्कूल खेजड़िया के समस्त शिक्षक पालक गणों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, आभार व्यक्त किया।