ढाबला मोहन में नवरात्रि के अवसर पर 251 फीट चुनरी यात्रा निकाली गई

ढाबला मोहन में नवरात्रि के अवसर पर 251 फीट चुनरी यात्रा निकाली गई


यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बहनें, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। पूरे मार्ग पर जयकारों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने ‘बोलो सांचे दरबार की जय’ और ‘दुधाखेड़ी माता की जय’ के नारे लगाए।
यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रहा। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. कमलेश सिंह चंद्रावत भी मौजूद रहे। देवरिया गांव में सरपंच दशरथ पाटीदार और अनिल मीणा ने पुष्प मालाओं से यात्रा का स्वागत किया।
रलायती गांव में भी पुष्प वर्षा की गई। लसुड़िया गांव में पूर्व सरपंच मुकेश पाटीदार ने यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की। गरोठ जनपद के यहां पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा ढाबला मोहन से शुरु होकर साठखेड़ा,देवरिया, लसुड़िया,रणायरा, कछालिया ,गरोठ जुड़मा बर्डिया स्तुमुरार,आदि गांवों शहरों से होते हुए गुजरी, एवं जगह पर स्वागत एवं जलपान की उचित व्यवस्था मातारानी के भक्तों द्वारा की गई।
यह चुनरी यात्रा नवरात्रि के दौरान गांवों की धार्मिक परंपरा का हिस्सा है। यात्रा से ग्रामीण समुदायों में एकजुटता बढ़ती है। सैकड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी के साथ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।