दलौदा पुलिस की बडी कार्यवाही, कृषि उपकरण, विद्युत मोटर पन्डुब्बी, एव मोटर सायकल चोर गिरोह का फर्दाफाश

तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गई 08 विद्युत मोटर पन्डुब्बी 07 पाईप व 03 मोटर सायकल व एक घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद
दलौदा ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना के द्वारा दिए निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तेर सिंह बघेल एवं एवं श्रीमति कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में तथा उनि मनोज गर्ग थाना प्रभारी थाना दलौदा एवं उनि पुर्णिमा सिह चौकी प्रभारी कचनारा के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा थाना एवं चौकी क्षेत्र मे सक्रिय चोरो की गेग से विधुत मोटरे एवं मोटर सायकलें जप्त की गई।
24 09.2025 को थाना दलौदा पर फरियादी निलेश पिता सुरेश राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी आक्या के द्वारा रिपोर्ट की गई की उनके आक्या ब्रीज के पास कचनारा में स्थित खेत कुए से अज्ञात आरोपी विधुत मोटर पाँच हार्स पाँवर की चोरी कर ले गया है जिसके संबंध में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 387/2025 धारा 303 (2) बी एन एस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 25.09 2025 को पुलिस चौकी कचनारा की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लखन पिता गोरधन मकवाना बावरी उम्र 27 वर्ष निवासी कचनारा थाना दलौदा जिला मन्दसौर (म प्र) व आरोपी आरीफ पिता कालू शाह फकीर उम्र 32 वर्ष निवासी चिकलाना थाना कालूखेडा जिला रतलाम को उक्त चोरी गई फरियादी की पाँच हार्स पाँवर की विद्युत मोटर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर मोटर सायकल क्रमांक MP 14 ZB 5909 सहित गिरफ्तार किया गया जाकर प्रकरण मे आरोपी लखन की निशादेही से अन्य आरोपी प्रदीप पिता किशोर मकवाना बावरी उम्र 19 वर्ष निवासी बावरी मोहल्ला कचनारा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगण लखन व आरीफ तथा प्रदीप से गहनता से पुछताछ कर आरोपीगणो द्वारा बताया की हम दिन में रेकी कर रात के अन्धेरे में सुनसान रास्तो वालो कुए की पनडुब्बी मोटर को निकाल कर हमारे खेत के पास छुपा देते व बाद में काट कर फेरी वाले कबाडी को बेचते थे। आरोपी की निशादेही से थाना क्षेत्र के आसपास के किसानो के खेत कुओ से चोरी की गई कुल 06 विद्युत मोटरे एवं 07 पाईप आरोपी के खेत के पास से तथा अन्य स्थानो से चोरी की गई तीन मोटर सायकले आरोपी के घर से जप्त की गई। एक विधुत मोटर कबाडी वाले आरीफ पिता कालू शाह फकीर उम्र 32 वर्ष निवासी चिकलाना थाना कालूखेडा जिला रतलाम (मप्र) के घर से बरामद की गई है। प्रकरण में एक अन्य शातीर चोर बंशीलाल पिता रामरतन बावरी निवासी कचनारा को गिरफ्तार किया जाना शेष है। गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी- (1) लखन पिता गोरधन मकवाना बावरी उम्र 27 वर्ष निवासी कचनारा थाना दलौदा जिला मन्दसौर (म प्र)
(2) आरीफ पिता कालू शाह फकीर उम्र 32 वर्ष निवासी चिकलाना थाना कालूखेडा जिला रतलाम (मप्र)
(3) प्रदीप पिता किशोर मकवाना बावरी उम्र 19 वर्ष निवासी बावरी मोहल्ला कचनारा थाना दलौदा
फरार आरोपी- बंशीलाल पिता रामरतन बावरी निवासी कचनारा थाना दलौदा
जप्त माल-1-08 पानी की विधुत मोटरे किमती 61,000/-
2-07 पाईप किमती 3500/-
3-घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल नंबर MP 14 ZD 5909 किमती 60,000/-
4- चोरी गई कुल 03 मोटर सायकल जिनके इंजन नंबर व चेसिस नंबर घीसे हुए किमती 90,000/-
सराहनिय कार्यः थाना प्रभारी चौकी उनि पुर्णिमा सिह, उनि रितेश नागर सायबर सेल, सउनि सीताराम शर्मा सउनि मो. यूसुफ मंसूरी प्र.आर.92 विनोद राठौर, आर 21 भुपेन्द्र शिकारी, आर 316 परिमल गुर्जर का प्र आर 534 मनोहर बैरागी, सैनिक 52 पंकज, सैनिक 1018 धारा सिह, सैनिक 1016 हरिवेन्द्र सिह, सैनिक 1210 यशपाल सिंह, का सराहनीय योगदान रहा ।