मंदसौरराजनीति

अशोभनीय टिप्पणी करने पर कांग्रेस जन ने जिला मुख्यालय पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया

लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी व सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी के खिलाफ

मंदसौर – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं सांसद प्रियंका गांधी पर मध्यप्रदेश शासन में मंत्री व भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसजन ने शुक्रवार को महू नीमच रोड स्थित श्री कोल्ड चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ नारे लगाते हुए पुतला दहन किया ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने इस अवसर पर कहा अभी नवरात्रि के त्योहार में भाजपा नेताओं की भाषा लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ हो गई है । विपक्ष के शीर्ष नेताओं के लिए इस प्रकार की अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी भाजपा की हताशा और बौखलाहट को दर्शाती है । श्री गुर्जर ने आगे कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर इस तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी और लोकतंत्र की गरिमा की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर,विधायक श्री विपिन जैन,जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह टटेजा,जिला कांग्रेस पदाधिकारीतो में सर्वश्री कांतिलाल राठौर,अजय लोढ़ा सुरेंद्र कुमावत,इष्टा भाचावत,मो.खलील शेख,राजनारायण लाड़,जितेंद्र सोपरा,आसिफ छिपा,सुनील गुप्ता,वसीम खान,मोर्चा संगठन में सर्वश्री दिलीप देवड़ा, रूपल संचेती,दीपक सिंह गुर्जर,निर्विकार रातडिया,नगर पालिका में विपक्ष की नेता श्रीमती रफत पयामी,वरिष्ठ नेता राजेंद्र सेठिया, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष युनुस मेव,पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष राजेश सोलंकी,पार्षद प्रीतम पंचोली,पूर्व पार्षद लियाकत नीलगर,महिला नेत्रियों में राखी सत्रावाला,अनीता भदोरिया,नेहा कनकमल जेन,सोनिया जेन,मीना चौहान, मंडलम अध्यक्षगण में सर्वश्री दशरथ सिंह राठौर,अजय सोनी,पंकज जोशी,वकार खान,विजय जेन,नितेश सतीदासानी,आईटी सेल के योजन गौड़,युवा नेताओं में सत्तू चौहान,संजय बारोट,कपिल सुरावत,दुर्गा शंकर धकड़ अकरम शाह केतन तिवारी,युवराज सिंह सिसोदिया,रोहित सिंह राठौर,युवराज डांगी,अशरफ मंसूरी,शंकर मालवीया,रोहित बना,फरीद मोहम्मद कुरैशी,सूरज ददारिया,अरबाज मंसूरी,विशाल सूर्यवंशी,अक्षय सेठिया,भाविक संचेती,कुलदीप मंजावरा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार मंडलम अध्यक्ष अजय मारू ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}