
सिविल अस्पताल आलोट में एड्स जागरूकता अभियान अंतर्गत शिविर आयोजित
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि जिले के सिविल अस्पताल आलोट में एड्स जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में हितग्राहियों की संख्या 44 रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अनिल चोपड़ा और दिलीप डोडिया की उपस्थिति में किया गया। नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा के मार्गदर्शन में डॉ देवेंद्र मौर्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में सी बी एस कैंप व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें धर्मेंद्र बड़ोदिया द्वारा एच आई वी एड्स, एस टी आई, टी बी के बारे मे जानकारी दी गयी। एच आई वी असुरक्षित यौन संबंध , संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन से , संक्रमित गर्भवती माता से शिशु को , संक्रमित सुई या सीरीज से होने की संभावना रहती है । एड्स से बचाव के बारे मे भी जानकारी शिविर में दी गई ।
कार्यक्रम के दौरान एड्स से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में बताया गया। शिविर में कुल 44 लोगों का एचआईवी और वीडीआरएल ,
हेपेटाइटिस बी टेस्ट किया गया , जिसमें हेपेटाइटिस बी की एक पॉजिटिव महिला पाई गई ।