मंदसौरमध्यप्रदेश
गौमांस को करमुक्त घोषित करने पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने दर्ज कराई आपत्ति

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर तत्काल अधिसूचना वापस लेने की मांग की

मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला मंदसौर (मालवा प्रांत) द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम सुशासन भवन पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हाल ही में जारी अधिसूचना द्वारा गौमांस को करमुक्त घोषित करने संबंधी आपत्ति दर्ज कराई तथा इस घोषणा को तत्काल निरस्त करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि शासन द्वारा हाल ही में गौमांस (कॉउ मीट) को करमुक्त घोषित करने की अधिसूचना 18 सितंबर 2025 सीरियल क्रमांक 7 अध्याय उपशीर्षक टैरिफ शीर्षक मद 0201 गोवंशीय पशुओं का मांस ताजा, ठंडा टैक्स फ्री जारी की गई है। यह निर्णय न केवल मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के विपरीत है, बल्कि समाज में गहरी असंतोष एवं अशांति फैलाने वाला भी है।
गौ मांस पर करमुक्ति देना, वस्तुतः गौहत्या को प्रोत्साहन देने जैसा है। एक और राज्य सरकार ‘गौ संरक्षण वर्ष’ मना रही है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार का आदेश शासन की अपनी ही नीतियों एवं हिन्दू समाज की आस्थाओं का विरोधाभास प्रदर्शित करता है। यह कदम जनभावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाने वाला है और सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित कर सकता है।
ज्ञापन में मांग की कि हाल ही में राजपत्र में प्रकाशित गौमांस करमुक्ति संबंधी अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। मध्यप्रदेश गौ संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार गौमांस एवं उसकी संतति के मांस पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। छोटे जिलों एवं तहसीलों में चल रहे अवैध कसाइखाने, जो गौवध कर बड़े शहरों में मांस सप्लाई करते हैं, उन पर कठोर कार्यवाही की जाए। छोटे जिलों एवं तहसीलों में चल रहे अवैध कसाइखाने, जो गौवध कर बड़े शहरों में मांस सप्लाई करते हैं, उन पर कठोर कार्यवाही की जाए। राज्य एवं जिला स्तर पर कसाईखाना नियंत्रण समिति का गठन कर नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। विभिन्न मांस बाजारों में उपलब्ध मांस का रैंडम सैंपल परीक्षण कर गौमांस की मिलावट विक्रय पर रोक लगाई जाए। गोमांस को खाद्य सामग्री की श्रेणी से मुक्त रखा जाए यह हिंदू समाज की आस्था है। गौमूत्र एवं गोबर से बने उत्पाद (जैसे दीपक, अगरबत्ती, जैविक खाद आदि) को करमुक्त कर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जाए। किसी भी कसाईखाने व परिवहन के दौरान यदि गौमांस पाया जाता है तो उसकी जांच उच्च-स्तरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाए तथा अपराध को अत्यधिक गंभीरता से लिया जाए। इस संवेदनशील विषय पर शीघ्रातिशीघ्र उचित निर्णय लेकर गौमाता की रक्षा का दायित्व निभाएँ।
ज्ञापन का वाचन विहिप जिला गौरक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत ने किया। इस अवसर पर भगवानदास ज्ञानानी, लक्की बड़ोलिया, डॉ. प्रवीण मण्डलोई, हेमंत बुलचंदानी, विहिप जिला गौरक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत, अनिल धनगर, विनोद जाट, नवनीत पारिख, प्रतीक व्यास, गौरव सिंह, लक्की गोसर, गौरव शर्मा, शंकर शर्मा, राजेश शर्मा, गोपाल कुमावत, प्रकाश कुमावत, राजेश कुमावत, देवेन्द्र कुमावत, ईश्वर सज्जनवार, मदन माली, विनोद प्रजापत, अजय सांवरिया, हरिश राव, राकेश विश्वकर्ता सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।