खानपुरा में सरकारी दस्तावेज़ों से छेड़छाड़! आधार कार्ड के नाम पर बड़ा फर्जी खेल, पार्षदों की मिलीभगत का आरोप
खानपुरा में सरकारी दस्तावेज़ों से छेड़छाड़! आधार कार्ड के नाम पर बड़ा फर्जी खेल, पार्षदों की मिलीभगत का आरोप
मंदसौर ज़िले के खानपुरा क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक दुकान संचालक पर आरोप है कि वह आधार जैसे सरकारी दस्तावेज़ों के साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा है। हैरानी की बात यह है दुकान संचालक को संरक्षण देने का कार्य वार्ड पार्षद कर रहे है
जानकारी के अनुसार, दुकान पर बिना वैध आईडी के आधार अपडेट किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, दुकान संचालक अपने भाई का नाम बताकर लोगों को गुमराह करता है। सूत्रों के मुताबिक, इसी तरह का मामला पहले भी उजागर हो चुका है, जब फर्जी आधार कार्ड के सहारे रजिस्ट्री की दरें पकड़ में आई थीं। उस वक्त नरेंद्र धनोतिया की शिकायत पर यह खुलासा हुआ था।
आरोप यह भी है कि दुकान से जुड़े लोग पर्चियों पर नंबर लिखकर भेजते हैं, तो कभी व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डालकर जनता को गुमराह करते हैं। बावजूद इसके, प्रशासन अब तक निष्क्रिय बना हुआ है।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शासन-प्रशासन की मजबूरी क्या है, जो इस तरह के गंभीर फर्जीवाड़े पर आंखें मूंदे बैठा है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो खानपुरा में भी रजिस्ट्री घोटाले जैसी बड़ी गड़बड़ी दोहराई जा सकती है।