समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 सितंबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////
सेवा पखवाडा के तहत ग्राम पिपल्यारावजी एवं भरभडियां में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
नीमच 24 सितम्बर 2025, सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में आयुष एवं स्वास्थ विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा , पोषण माह ,एवं स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर पिपल्या रावजी में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास, प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श,गैस, अम्लपित ,साइटीका, हदय प्रमेह,आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में 31 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में रोगियों को तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था का आहार , स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी भी दी गई।
शासकीय आयुर्वेद औषधालय भरभडिया में डॉ.चौहान ने पोषण माह के तहत सरस्वती शिशु मंदिर भरभड़िया पर बालक बालिकाओं एवं शिक्षकगणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और पोषण आहार, कुपोषण से बचने के उपाय तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी। बच्चों को आवश्यक औषधियां भी वितरित की गई।
======================
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान नीमच में
गरबा पंडालों में महिलाओं का विशेष रूप में स्वास्थ्य परीक्षण होगा
नीमच 24 सितम्बर 2025, जिले में 17 सितंबर से जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिले में इस अभियान से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर स्वास्थ लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में नवाचार किया जा रहा है, जिसके तहत जिला मुख्यालय पर संचालित होने वाले प्रमुख गरबा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के. खद्योत ने बताया, कि नीमच शहर के गरबा पाण्डालों में 25 सितम्बर से आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं का हीमोग्लोबीन ,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी तथा जांच का परिणाम तत्काल महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। डॉ.खद्योत ने सभी गरबा मंडलों से इस कार्य में सहयोग की अपील करते हुए समस्त महिलाओं से अनुरोध किया है, कि इन स्वास्थ शिविरों में अधिकाधिक जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।
=================
सेडमेप द्वारा जीरन कॉलेज में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 24 सितम्बर 2025, शासकीय महाविद्यालय जीरन में स्वामी विवेकानन्द केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमेप के संयुक्त तत्वाधान में अल्पावधी रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत ब्यूटीशियन कोर्स का समापन हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 50 छात्राओं ने ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में सभी आधारभूत विधाओ को सीख कर स्वरोजगार एवं स्वावलंबन तथा करियर निर्माण की जानकारी हासिल की प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संभाग नोडल अधिकारी ही श्री संजय जोशी ने प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरीत कर स्वाभिमान के साथ स्वयं निजी कॅरियर की राह पर छोटे छोटे कदम उठाकर बड़ा व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
सेडमैप अधिकारी श्री नीरज सिंह ने स्वरोजगार स्थापना हेतु शासन की विभीन्न ऋण योजनाओं में सेडमेप के माध्यम से हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत ने छात्राओं से आगामी प्रशिक्षणों हेतु तत्पर रहने एवं स्वयं का ब्यूटी पार्लर स्थापित कर अपने ग्राम एवं नगर में उदाहरण प्रस्तुत करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनम घोटा एवं आभार डॉ. अर्चना बिजोरिया ने व्यक्त किया। डॉ.शीतल सोलकी,डॉ. बाला शर्मा आदि ने छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
=====================
सेवा पखवाडा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 209 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण सम्पन्न
नीमच 24 सितम्बर 2025, स्वच्छता ही सेवा अभियान और ग्रामीण परिवेश की स्वच्छता में सफाई मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 अंतर्गत कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तर पर सेवा दे रहे सफाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए । बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जनपद पंचायत भवन मनासा , ग्राम पंचायत भवन जन्नौद , ग्राम पंचायत मोरवन , और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोड़ा में आयोजित किए गए ।
शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नीमच विकासखण्ड में 39 , जावद विकासखण्ड में 83 ओर मनासा विकासखण्ड में 87 कुल 209 से अधिक सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ग्राम पंचायत भवन मोरवन पर आयोजित शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति प्रीति संघवी भी उपस्थित थी । शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, स्वास्थ्य जांच, शुगर जांच, हिमोग्लोबिन जांच, आदि की जांच की गई ओर सफाई मित्रो को सुरक्षा उपकरण व टी-शर्ट भी वितरित की गई।
=======================
कलेक्टर की पहल अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी सक्षम आंगनवाड़ी के तहत जि. पं. सीईओं श्री अमन वैष्णव द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पिपलियाबाग का निरीक्षण किया
जि.पं.सीईओं ने आंगनवाड़ी को लिया गोद
नीमच 24 सितम्बर 2025, , जिला पंचायत नीमच के सीईओं श्री अमन वैष्णव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की नीमच ग्रामीण परियोजना के ग्राम पिपलिया बाग स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी श्री इरफान अंसारी एवं पर्यवेक्षक श्रीमती पिंकी भाटिया उपस्थित थे।उन्होने पिपलिया बाग की आंगनवाड़ी को गोद लिया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वैष्णव ने आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने हेतु आवश्यक सुधार कार्यों पर विशेष बल दिया। उन्होने वेंटिलेशन, झूले, पुताई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पानी की टंकी, बच्चों के खिलौने, वर्कबुक, बाहर पेंटिंग, बच्चों की कुर्सियां, पीने के पानी हेतु केन, फर्श एवं दरी आदि संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षित और सीखने योग्य वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगामी समय में आंगनवाड़ी केंद्र में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जावेगी।
=====================
रामपुरा नगर वन में सेवा पखवाड़ा के तहत पौधा रोपण सम्पन्न
नीमच 24 सितम्बर 2025, वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री एस.के. अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी मनासा श्री आर.एस. धुर्वे के निर्देशन में नीमच जिले में वन विभाग द्वारा बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत वनपरिक्षेत्र रामपुरा के नगर वन में बुधवार को 150 पौधो का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध माधव मारू , स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों ने पौधारोपण किया। वन विभाग की ओर से रेजंर श्री भानुप्रतापसिंह सौलंकी, एवं टीम ने पौधा रोपण कर,पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
=================
कलेक्टर श्री चंद्रा ने महागढ़ स्कूल में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की ली क्लास
विद्यार्थियों से गणित के सवाल हल करवाए
विद्यार्थियों के गणित अध्यापन का लिया जायजा
नीमच 24 सितम्बर 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, बोर्ड परीक्षाओं में सुधार तथा विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य की गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा समय-समय पर शालाओं का निरीक्षण कर शिक्षकों व विद्यार्थियों को पढ़ाई के बारे में टिप्स दिए जा रहे है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान महागढ़ के शा.उ.मा.विद्यालय का निरीक्षण किया और 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों के बीच बैंच पर बैठकर, अतिथि गणित शिक्षिका सुश्री साक्षी शर्मा द्वारा करवाए जार रहे गणित के अध्यापन कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से गणित के सवाल पूछकर बोर्ड पर विद्यार्थी श्वेता, मिताली पटवा, सार्थक पाटीदार से सवाल हल भी करवाएं।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा, कि गणित रटने का विषय नहीं है, बल्कि सवालों को अच्छे से समझकर हल करने का विषय है। विद्यार्थी गणित के सवालों के बारे में शिक्षक से अपनी समस्याओं, जिज्ञासाओं के बारे में पूछे, उनका समाधान करवाए। विद्यार्थी अपने बीच कलेक्टर को पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। कलेक्टर ने अतिथि गणित शिक्षिका सुश्री साक्षी शर्मा द्वारा गणित के अध्यापन कार्य की सराहना भी की। इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, डीपीसी श्री दिलीप व्यास व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
===============
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की परफार्मेन्स तथा पोषण भी पढ़ाई भी के आधार पर आंगनवाडी केंद्र की ग्रेडिंग तैयार की जाए- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की महागढ़ के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक पांच का निरीक्षण
नीमच 24 सितम्बर 2025, जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण भी पढ़ाई भी तथा कार्यकर्ताओं की परफार्मेन्स के आधार पर ग्रेडिंग तैयार की जाए। बेहतर कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जावेगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जावेगा। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा, पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 महागढ़ के निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्डया से कही।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने आंगनवाड़ी केंद्र महागढ़ में पोषण भी पढ़ाई भी पोषण माह के तहत आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होने बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी गर्भवती माताओं व बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण सेवा पखवाडा के तहत करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सरपंच व ग्रामीणों से भी टीकाकरण कार्य की जानकारी ली और कहा, कि सरंपच भी यह देखे, कि उनके गांव में टीकाकरण से कोई वंचित ना रहे। कलेक्टर ने सुव्यवस्थित आंगनवाड़ी केंद्र संचालन के लिए कार्यकर्ता सुश्री आराधना कुवंर की सराहना की।
कलेक्टर ने आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण दौरान बच्चों को उपलब्ध करवाए गये नाश्ते(मीठा दलिया) को चखकर नाश्ते की गुणवत्ता को परखा तथा निर्देश दिए, कि बच्चों को नमकीन, दलिया अथवा कम चीनी युक्त दलिया नाश्ते में उपलब्ध करवाया जाए। उन्होने वर्क बुक में आंगनवाड़ी के बच्चों द्वारा किए गये अक्षर अंक ज्ञान के कार्य व पूर्व प्राथमिक शिक्षण कार्य का भी जायजा लिया। छोटे बच्चों में अक्षर ज्ञान का स्तर संतोषजनक पाया। इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या, सीडीपीओ सुश्री देवकन्या गोयल भी उपस्थित थे।
====================
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 26 को
नीमच 24 सितम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 26 सितम्बर 2025 को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
==========================
कलेक्टर ने किया बरथून में गौशाला का निरीक्षण
समूह की महिलाओं द्वारा गौशाला सुव्यवस्थित संचालन की सराहना की
नीमच 24 सितम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम बरथून में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा श्री गोपाल गौशाला के सुव्यवस्थित संचालन का निरीक्षण कर जायजा लिया। श्री विठ्ठल बैरागी एवं समूह की महलाओं ने अवगत कराया, कि गौशाला में वर्तमान में 130 निराश्रित गौवंश , 30 बैल व सांड तथा पांच दुधारू गौवंश की समुचित देखभाल की जा रही है। गौशाला में वर्मी कपोस्ट के माध्यम से गोबर, खाद, जैविक खाद भी तैयार की जा रही है। जन सहयोग से गौशाला की बाउण्ड्री वाल का निर्माण किया गया है। गौशाला में सीसीटीव्ही लगे है। पशुओं को सांची का सुदाना पशु आहार प्रदान किया जा रहा है। पशु उपचार के लिए पशु चिकित्सक नियमित रूप से आते है। कलेक्टर ने गौशाला में निराश्रित गौवंश की सुव्यवस्थित देखभाल की सराहना भी की। इस मौके पर स्थानीय सरपंच सुश्री पाटीदार , एसडीएम सुश्री किरण आंजना, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अंकुर उपवन में पौधारोपण
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गौशाला के समीप ग्राम पंचायत द्वारा विकसित किए गये अंकुर उपवन में अधिकारियों व समूह की महिलाओं के साथ पौधारोपण भी किया। इस अंकुर उपवन में मियांवाकी पद्धति से विभिन्न प्रजातियों के काफी पौधे लगाए गये है, जो अब बड़े होकर उपवन का आकार ले चुके है।
=================
सेवा पखवाडा के तहत बघाना में नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर आयोजित
नीमच 24 सितम्बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय बघाना में स्वच्छता ही सेवा और पोषण माह एवं स्वस्थ नारी एवं सशस्त परिवार अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 40 केन्द्र क्रमांक 68 पर आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 19 महिला 3 बालक 19 बालिका कुल 41 हितग्राहियों ने लाभ लिया।
================
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आज
जिले के सभी विद्यालयों में स्वास्थ परीक्षण शिविरों का आयोजन
कलेक्टर ने की सभी किशोरी बालिकाओं, विद्यार्थियों से स्वास्थ जांच करवाने की अपील
कलेक्टर ने देवरी खवासा में किया स्वास्थ परीक्षण शिविर का निरीक्षण
नीमच 24 सितम्बर 2025, जिले के सभी विद्यालयों, आई.टी.आई. एवं कॉलेजों में गुरूवार 25 सितम्बर को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत कक्षा 9वीं व इससे उपर के विद्यार्थियों, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण एवं हीमोग्लोबीन की जांच की जावेगी। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी विद्यार्थियों और किशोरी बालिकाओं, छात्राओं से 25 सितम्बर को विद्यालय में उपस्थित होकर स्वास्थ परीक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम देवरी खवासा के उप स्वास्थ केंद्र में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ परीक्षण शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया।
कलेक्टर ने बीएमओ से मनासा क्षेत्र में अबतक की गई जांच, स्वास्थ्य परीक्षण टीमों द्वारा प्रतिदिन की जा रही जांच, आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ विभाग के सभी सीएचओ टीम को प्रतिदिन न्यूनतम 60-60 महिलाओं, किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ जांच, हीमोग्लोबीन की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही 25 सितम्बर को सभी शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों की स्वास्थ जांच व किशोरी बालिकाओं की शतप्रतिशत जांच करने के भी निर्देश दिए।
स्वास्थ शिविर देवरी खवासा के निरीक्षण दौरान पाया गया, कि स्कूल से किशोरी बालिकाओं को बारी-बारी से स्वास्थ केंद्र बुलाकर उनकी स्वास्थ जांच व हीमोग्लोबीन की जांचे, उप स्वास्थ केंद्र पर की जा रही थी।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि स्वास्थ जांच व हीमोग्लोबीन जांच के लिए विद्यार्थियों, छात्राओं का स्कूल से स्वास्थ संस्था में नहीं बुलाए। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे 25 सितम्बर को जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में स्वास्थ परीक्षण व जांच शिविर आयोजित कर सभी किशोरी बालिकाओं और छात्राओं की हीमोग्लोबीन जांच करवाई जाए।
इस मौके पर कलेक्टर ने देवरी खवासा गांव में पर्याप्त साफ-सफाई कार्य के लिए सरपंच, सचिव की सराहना की। उन्होने सरपंच को पोषण माह अभियान व स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण व स्वास्थ परीक्षण कार्य में जनसहभागिता बढ़ाने की भी समझाईश दी।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.के.खद्योत, डॉ.राजेश पाटीदार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===================
कलेक्टर द्वारा आंत्री माताजी में सोसायटी व राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण
नीमच 24 सितम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम आंत्री माता जी में शा.उ.मूल्य दुकान एवं कृषि सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण तथा किसानों को उर्वरक वितरण नैनो, डीएपी, यूरिया वितरण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को नैनो, डीएपी, यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में शांतिधाम तक पहुच मार्ग एवं कब्रस्तान तक के पहुच मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को अवैध अतिक्रमण हटवाकर, रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए।
जनपद सदस्य श्री नन्दकिशोर पोरवाल ने आंत्री से लसुड़ी कुकडेश्वर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के निर्माण से अब तक ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं करने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया। इस पर कलेक्टर ने पंचायत के माध्यम से सड़क मरम्मत का प्रस्ताव भिजवाने का सुझाव दिया।
कलेक्टर ने मां आत्री माता मंदिर पहुंच कर आंत्री माता जी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया तथा जिले व जिलेवासियों की सुख, समृद्धि की प्रार्थना भी की।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, डॉ.राजेश पाटीदार, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या, डीपीसी श्री दिलीप व्यास अन्य अधिकारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==================
कलेक्टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के तीन प्रकरणों में पांच लाख रूपए की शास्ति आरोपित
नीमच 24 सितम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के तीन प्रकरणों में अनावेदकों पर कुल पांच लाख चार हजार पिचहत्तर रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है । कलेक्टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक श्रीमति चंचल पति विनोद कुमावत निवासी बर्नियावास मोतिपुरा तहसील बेगू जिला चित्तौडगढ़ द्वारा रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 46875 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 4 लाख इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 446875 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है। खानि अधिकारी को निर्देशित किया है कि अधिरोपित जुर्माने की राशि 446875 रूपए चालान से 15 दिवस के अन्दर शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन ट्राला (आर जे.27 जी.ई 3825 )को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज सर्वेयर द्वार 17 सितम्बर 2025 को डिकेन तहसील जावद में आकस्मिक भ्रमण के दौरान वाहन ट्राला (आर जे.27 जी.ई 3825 ) में खनिज भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक को रायल्टी रसीद जांच हेतु दिखाने के निर्देश दिए गए। मौके पर वाहन चालक,मालिक के पास रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जाने से वाहन जप्त कर,पुलिस चौकी डीकेन की अभिरक्षा में रखा गया तथा अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था ।
इसी तरह कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा एक अन्य प्रकरण में अनावेदक वाहन मालिक जितेन्द्र पिता जगदीश नायक निवासी रूपपुरा तह. जावद जिला नीमच द्वारा रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 3600 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 25 हजार रूपए इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 28600 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है। इसके अलावा अनावेदक वाहन मालिक चमनलाल पिता बंशीलाल नायक निवासी ग्राम सुवाखेड़ा तहसील जावद जिला नीमच द्वारा रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 3600 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 25 हजार रूपए इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 28600 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है।
==============