समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 सितंबर 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////////
मंदसौर, गरोठ एसडीएम ने सोयाबीन फसल नुकसानी खेतों का रेंडम निरीक्षण कर किसानों को आश्वस्त किया
मंदसौर 24 सितम्बर 25/ मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य ने मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम देवरी, बोरखेड़ा और बेलारा में सोयाबीन फसल में हुए नुकसान का रेंडम सेम्पल निरीक्षण किया। गरोठ एसडीएम श्री राहुल चौहान ने ग्राम मेलखेड़ा में किसान द्वारा फसल कटाई बाद सोयाबीन थ्रेसर मशीन से निकालते वक्त का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री शाक्य ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द सभी प्रभावित खेतों का सर्वे पूरा करें ताकि रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जा सकें। निरीक्षण के दौरान किसानों से संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनकी फसल का उचित आकलन किया जाएगा और किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
एसडीएम ने किसानों को स्पष्ट रूप से बताया कि सभी किसानों का सर्वे किया जाएगा और फसल नुकसानी के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम किसानों के हितों की सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। एसडीएम ने अपने निरीक्षण में किसानों से फसल कटाई और तकनीकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
================
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” और स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 24 सितंबर 25 / सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के खेल मैदान पर एथलेटिक्स खिलाड़ियों के साथ मिलकर “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मैदान में फैली जंगली झाड़ियों को हटाकर स्वच्छता अभियान भी चलाया।
इसी कड़ी में वर्धाश्रम पहुंचकर खिलाड़ियों और विभागीय अधिकारियों ने वहाँ उपस्थित वृद्धजनों की सेहत की जानकारी ली और उन्हें फल वितरित किए। जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सेवा भाव की भावना को बढ़ावा देना है।
================
ग्राम बनी और करनाखेड़ी में ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया
मंदसौर 24 सितम्बर 25/ मंदसौर, विकासखंड के ग्राम ग्राम बनी और करनाखेड़ी में ग्रामवासियों, स्कूली विद्यार्थियों, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्राम पेयजल व स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों और ग्रास रूट वर्कर/कार्यकर्ताओं को शुद्ध पेयजल और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सहभागियों को पेयजल स्रोतों से प्राप्त पानी की गुणवत्ता का परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों का समुचित निष्पादन, जलकर की नियमित वसूली और योजना के प्रति स्वत्व भावना बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
============
स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत लोहे की कड़ाई में हलवा बनाकर महिलाओं को कराया सेवन
मंदसौर 24 सितंबर 25 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चौहान ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर, रावटी ब्लॉक, सीतामऊ में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाओं, किशोरियों एवं संस्था के समस्त स्टाफ ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान लोहे की कड़ाई में हलवा बनाकर उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को खिलाया गया। इस अवसर पर महिलाओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई। स्टाफ द्वारा समझाइश दी गई कि भोजन हमेशा लोहे की कड़ाई में पकाकर करना चाहिए। लोहे के बर्तनों में बने भोजन से शरीर को प्राकृतिक रूप से आयरन की पर्याप्त मात्रा मिलती है, जिससे खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में मदद मिलती है और महिलाओं, किशोरियों का स्वास्थ्य बेहतर होता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि – “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से पोषण स्तर में सुधार होगा और आने वाली पीढ़ियाँ भी स्वस्थ होंगी।
==================
लाऊखेड़ी-भावता सोसायटी के विलय के विरोध में सर्वसम्मति से साधारण सभा में प्रस्ताव पारित किया
कुचड़ौद।बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, कुचड़ौद की वार्षिक साधारण सभा में सोमवार को किसानों ने एक सुर में बड़ी मांग उठाते हुए लाऊखेड़ी और भावता गांव को संस्था में शामिल न करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।बैठक में किसानों ने स्पष्ट कहा कि खाद की पहले से ही भारी किल्लत झेल रहे हैं, ऐसे में अतिरिक्त गांवों का बोझ उठाना असंभव है। यदि दोनों गांवों को जबरन कुचड़ौद संस्था में शामिल किया गया, तो कड़ा विरोध किया जाएगा। साधारण सभा में मौजूद किसानों ने कहा कि हर साल रबी और खरीफ सीजन में खाद, विशेषकर यूरिया, को लेकर लंबी लाइनें लगती हैं। संस्था के सामने सुबह 7 बजे से ही किसान कतार में लगते हैं, लेकिन सीमित स्टॉक के कारण अधिकांश को खाली हाथ लौटना पड़ता है। किसानों का कहना है कि हमारे हिस्से की खाद में लाऊखेड़ी और भावता को शामिल किया गया, तो हमें कुछ नहीं मिलेगा। किसानों ने बताया कि वर्ष 2023 में सीहोर संस्था के गठन के समय लाऊखेड़ी और भावता सहित कुल पांच गांवों को सीहोर संस्था में स्थानांतरित किया गया था। उस समय भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। अब यदि भावता और लाऊखेड़ी के कुछ सदस्य कुचड़ौद में वापसी की बात कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह अनुचित है। सभा में उपस्थित सेमलिया काजी, सातल खेड़ा सहित कुचड़ौद गांवों के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रस्ताव पारित होने के बावजूद दोनों गांवों की जबरदस्ती कुचड़ौद में जोड़ा गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। साधारण सभा में सहायक प्रबंधक भरत दीक्षित ने संस्था की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संस्था की अनुमानित वार्षिक आय 1.36 करोड़ रुपए है। 1.30 करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय और 3.90 लाख रुपए की बचत संभावित है। साधारण सभा में बताया गया कि सोसायटी के पंजीकृत 1160 किसानों का 6.75 करोड़ रुपए का केसीसी ऋण वितरित किया गया। वहीं कार्यशील पूंजी में 317 किसानों को 1.85 करोड़ रुपए, और 20 किसानों को मध्यकालीन ऋण 30 लाख रुपए का दिया गया। कुचड़ौद, सेमलिया काजी और सातलखेड़ा के 329 कालातीत खाताधारकों पर 4.10 करोड़ रुपए बकाया है। बैठक में किसानों ने बैठक में कुछ जरूरी सुविधाओं की मांग रखते हुए बीमा पॉलिसी की सुविधा देने, खाद का पर्याप्त स्टॉक रखने, संस्था परिसर में शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्षता सदस्य नारायण सिंह पवार और रामचंद्र राठौर ने की। आभार संस्था प्रबंधक वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने माना । साधारण सभा में शंकरलाल राठौर, पंचम सिंह, गोपाल परमार, विष्णुलाल दीक्षित, राधेश्याम दीक्षित, विक्रम सिंह , दिलीप सोनी, गोविंद ओझा, गोपाल बामनिया, निर्भय राम पाटीदार, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।
==============
SDM गर्ग ने गांवों में खेतों में पहुंचकर सोयाबीन के नुकसानी का निरीक्षण किया
सीतामऊ -क्षेत्र अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग ने सोयाबीन में पीला मोजैक बीमारी में आने से सोयाबीन में नुकसान को लेकर मुवाला साकतली तथा अन्य गांवों में खेतों में पहुंचकर सोयाबीन के नुकसानी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया जनपद सदस्य विष्णुलाल पाटीदार पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अशोक आसलिया सरपंच प्रतिनिधि समरथ सूर्यवंशी राजनगर मंगलेश पाटीदार सहित किसान सर्वे के दौरान मौजूद थे
============
लड़ाई झगड़ा करने गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप से आरोपीगण दोषमुक्त
पिपल्या जौधा () नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव टिड़वास से फरियादी नरसिंह डांगी ने थाना नाहरगढ़ पर रिपोर्ट लिखवाई की आरोपीगण भुवानीराम डांगी ओर गोपाल डांगी ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर गन्दी गन्दी गालियां दी और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी जिस पर से पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपीगण के विरुद्ध न्यायालय नारायणगढ़ मे धारा 294,506/34 भारतीय दंड विधान मे अभियोग पत्र पेश किया इस प्रकरण मे आरोपी की और से फरियादी गवाहो पुलिस अधिकारी से प्रतिपरिक्षण और जिरह आरोपी के अधिवक्ता कैलाशचंद्र चौधरी एडवोकेट , राहुल चौधरी एडवोकेट, अनुराग परिहार एडवोकेट और दिपाली चौधरी एडवोकेट नारायणगढ़ (बरखेड़ा देव)द्वारा की गई जिनके तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायाधीश महोदय ने आरोपीगण को दोषी नहीं पाते हुए दोषमुक्त करने का निर्णय पारित किया l
============
सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल व स्वच्छता का संदेश दिया
मंदसौर 24 सितंबर 25 / सेवा पखवाड़ा अभियान एवं पोषण माह अंतर्गत मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा क्रियान्वित गांधीसगर 1 समूह जल प्रदाय योजना से जुड़े विभिन्न ग्रामों के तंबाकू मुक्त विद्यालय परिसरों में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अपनाने एवं शुद्ध पेयजल के उपयोग के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही विद्यालयों में उपलब्ध पेयजल में फ्लोराइड की जांच फील्ड टेस्ट कीट (FTK) के माध्यम से की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छ पर्यावरण और शुद्ध जल उपयोग की आदत विकसित करना रहा। इस पहल से बच्चों में स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य की दिशा में सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।
===================
महाविद्यालयीन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन, बीपी परीक्षण के साथ बनाई गई आभा आईडी
स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार : जिला स्तरीय पोषण एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम गर्ल्स कॉलेज में हुआ आयोजन
मंदसौर 24 सितंबर 25 / आठवें राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सुधीर रायजादा ने अतिथि देवो भव की परंपरा निभाते हुए किया और कहा कि स्वास्थ्य ही सशक्त राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। श्रीमती उमा गगरानी ने महिलाओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने पोषण को जीवन की मूलभूत आवश्यकता बताते हुए कहा कि जंक फूड से दूरी बनाएं और लोहे के बर्तनों में भोजन पकाकर आयरन की कमी को पूरा करें। साथ ही, बालिकाओं को गुड़ और मूंगफली को आहार का हिस्सा बनाने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में श्रीमती ममता खिची के निर्देशन में पोषण प्रदर्शनी एवं रंगोली के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण मा का संदेश प्रसारित किया गया। डॉ. शिल्पा मंडवारिया ने आयुर्वेदिक जीवन शैली एवं स्वर्ण प्राशन के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. सुनीता ने मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के बारे में मार्गदर्शन दिया।
जिला चिकित्सालय की टीम ने बालिकाओं का हीमोग्लोबिन, बीपी परीक्षण कर आभा आईडी भी बनाई। समापन अवसर पर श्री बी.एल. बिश्नोई ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
===================
जिले के चारों विकासखंडों में गांव-गांव लगातार चल रहा फसल सर्वे कार्य
किसान भाई-बहन किसी भी प्रकार चिंता न करें, शासन-प्रशासन आपके साथ खड़ा है : कलेक्टर
मंदसौर 24 सितंबर 25 / जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तत्परता से किसानों के साथ खड़ा है। किसानों को किसी भी प्रकार चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। फसल नुकसान का सटीक आकलन करने के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम गांव-गांव, खेत-खेत जाकर सर्वे कर रही है।
कलेक्टर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि – फसल का नुकसान हुआ है, लेकिन आप हिम्मत न हारें। आपकी मेहनत और पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार आपके हर कदम पर साथ है। सर्वे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी, ताकि मुआवजा और राहत राशि शीघ्र किसानों तक पहुंच सके। हम सब मिलकर इस कठिनाई को पार करेंगे।
सर्वे कार्य में तहसीलदार, पटवारी, राजस्व अमला, कृषि विभाग के ग्राम सेवक एवं खंड विस्तार अधिकारी लगातार खेतों में मौजूद रहकर किसानों से संवाद कर रहे हैं। हर गांव में जाकर फसल कटाई प्रयोग और वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा रहा है, ताकि शासन को सटीक रिपोर्ट भेजी जा सके और किसानों को तुरंत राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके।
===================
मंत्रि-परिषद ने सार्वजनिक निजी भागीदारी से हैलीकॉप्टर सेवा संचालन की दी स्वीकृति
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारणी की 11 हजार 678 करोड़ 74 लाख रुपये की पुनरीक्षित लागत का अनुमोदन
अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई की 11 हजार 476 करोड़ 31 लाख रूपये पुनरीक्षित लागत का अनुमोदन
13 स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में सीनियर रेसीडेंट के 354 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय
मंदसौर 24 सितंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत निजी ऑपरेटर के सहयोग से राज्य के भीतर हैलीकॉप्टर सेवा संचालन की स्वीकृति प्रदान गई है। संपूर्ण प्रदेश के हवाई अड्डों, हैलीपेड एवं हवाई पट्टियों के बीच निजी ऑपरेटर द्वारा चयनित स्थानों पर हैलीकॉप्टर सेवा प्रदाय की जायेगी।
हैलीकॉप्टर का संचालन तीन सेक्टरों में किया जाएगा। सेक्टर-1 में इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुवंतिया, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, नलखेड़ा, भोपाल और जबलपुर शामिल होंगे।
सेक्टर-2 में भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो (श्योपुर), ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़ और जबलपुर शामिल होंगे।
सेक्टर-3 में जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, सरसी, परसिली, मैहर, सतना, पन्ना, खजुराहो, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेंच, डिंडौरी, भोपाल और इंदौर के बीच हेलीकाप्टर सेवा का संचालन किया जायेगा।
इस सेवा का उद्देश्य प्रमुख शहरों, धार्मिक स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानो और पर्यटक स्थलों के मध्य निजी ऑपरेटर के सहयोग से किफायती एवं स्थायी हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराना है। इस सेवा से यात्रियों, पर्यटकों, व्यवसाइयों, निवेशकों एवं प्रदेश के रहवासियों का प्रदेश में आवागमन सुगम हो सकेगा। इससे प्रदेश के प्रमुख व्यापारिक शहरों एवं पर्यटक स्थलों के बीच व्यवसाय एवं पर्यटन गतिविधियों में अभिवृद्धि होगी और रोजगार के नये अवसरों का सृजन भी होगा।
==============