मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 सितंबर 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////////

सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति की बैठक संपन्न

सभापति महेन्द्र सिंह रिंगनोद की अध्यक्षता में सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति की बैठक जिला पंचायत सभागृह रतलाम में आयोजित की गई। बैठक में उद्योग, ग्रामोद्योग, सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैंक रतलाम, विपणन संघ, दुग्ध संघ, खाद्य विभाग,  कृषि विभाग आदि के कार्यो की समीक्षा की गई एवं मुख्य रूप से फसल बीमा, रासायनिक खाद की उपलब्धता, बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि  साख सहकारी संस्थाओं का पुनर्गठन, नवीन दुग्ध संस्थाओं का गठन, नगद रासायनिक खाद विक्रय केन्द्र की स्थापना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, उद्योग विभाग एवं ग्रामोद्योग विभाग की विभागीय लक्ष्यापूर्ति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रतलाम को फसल बीमा के संबंध में फार्मर आई.डी. संस्था से प्राप्त करने हेतु संस्था स्तर पर सूचना प्रदर्शित किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये । बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा विभागीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की जावेगी।

बैठक में समिति के सदस्य श्री बी.सी. शरद डोडियार, श्रीमती रूकमणबाई रमेश मालवीय, सचिव एन.  एस. भाटी, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता,

आलोक कुमार जैन, महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रतलाम, नीरज बरकडे, सहायक प्रबंधक डी.टी.आई.सी., कोमल राठौर, प्र. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, यशवर्धन सिंह, जिला विपणन अधिकारी, आनन्द गोले, जिला आपूर्ति अधिकारी , भीमा वास्के सहायक संचालक कृषि, शुभम भरने जिला प्रबंधक, म.प्र. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक को-ऑपरेशन लिमिटेड रतलाम, पी.एस. राणा, दुग्ध शीत केन्द्र रतलाम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

=========

आयुष्मान आरोग्य मंदिर असावती में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया 26 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया

सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे, मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एल खराड़ी  के मार्गदर्शन में, “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार आभियान“ अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर असावती, ब्लॉक जावरा, जिला रतलाम में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 28 लोगों द्वारा रक्त दान किया गया। कुल 26 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया ।

==========

शासकीय स्कूल पचेड में स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि  रतलाम जिले के ग्राम पंचायत पंचेड के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पचेड में डीटी टीकाकरण  और सिकल सेल टेस्ट किया गया।

स्कूली स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 5 से 6 वर्ष के बालक बालिकाओं को डीपीटी का टीका, 10 से 16 साल के बच्चों को डी टी का टीका लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से बच्चों को डिप्थीरिया पर्टुसिस और टिटनेस जैसी बीमारियों से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त होती है।

==========

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रिंगनोद में स्वास्थ्य शिविर संपन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 350 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आज स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 350 ग्राम वासियों का मेडिकल कॉलेज रतलाम एवं सिविल हॉस्पिटल जावरा से आए विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जावरा ब्लॉक सीबीएमओ डॉ. शंकरलाल खराड़ी ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ को भेज कर महिलाओं की गर्भावस्था एवं प्रसव पूर्व जांच संबंधी सेवाओं सहित गैर संचारी रोग जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, स्तन एवं ग्रीवा कैंसर, टीबी रोग स्क्रीनिंग, कुष्ठ रोग स्क्रीनिंग आदि की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विवेक शर्मा, डॉ रवि पाटीदार और डॉ आकांक्षा उपाध्याय द्वारा पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल रिंगनोद से आई छात्राओं का स्वास्थ्य , खानपान, रहन सहन संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, सरपंच युसूफ खान, सांसद प्रतिनिधि मनोज मेहता, मंडल अध्यक्ष मांगीलाल पांचाल, महामंत्री विनोद शर्मा, आकाश चोपड़ा उपस्थित रहे। शिविर में हीमोग्लोबिन, शुगर, थायराइड, सिकल सेल एनीमिया, हेपेटाइटिस एवं अन्य जांचें की गई।

शिविर में ए एन एम अनीता सिसोदिया द्वारा टीकाकरण का विशेष सत्र भी आयोजित किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग ऑफिसर प्रीति ठाकुर रीना झड़वाल, दीपक देवड़ा, फार्मासिस्ट राज सूर्यवंशी एवं फूड इंस्पेक्टर ज्योति बघेल आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र कुमार दवे एवं आभार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रघुनंदन पाटीदार ने माना।

-=================

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सांप सीढ़ी का खेल के माध्यम से पोषण की जानकारी दी गई खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों की अभिनव पहल

रतलाम जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत निरंतर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । रतलाम जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अभिनव पहल करते हुए महिलाओं को पोषण संबंधी जागरूकता हेतु गतिविधियों की जा रही है। इस संबंध में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री मनोहर पोरवाल, श्री हेमंत राहोरी,श्री शैलेंद्र डागा, श्री  विप्लव जैन,  श्री योगेश पापटवाल, श्री निखिल बोरीवाल, श्री आदित्य डागा, भूपेंद्र कावड़िया, श्री विपिन पोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे, श्री शैलेश कुमार गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री कमलेश जमरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मंडोरिया की उपस्थिति में रतलाम शहर के टीआईटी रोड डिस्पेंसरी पर महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। शहरी क्षेत्र रतलाम के गणेश नगर और टीआईटी रोड पर आयोजित शिविर में लगभग 400 से अधिक महिलाओं को स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की गई। उचित पोषण की जानकारी के दौरान नवोन्मेष करते हुए सांप सीढ़ी का खेल बोर्ड एवं पासे वितरित किए गए । इस खेल की विशेषता है । इसमें आठ नंबर पर पहुंचते ही हरी पत्तेदार सब्जियां की एक सीढ़ी प्राप्त होती है ,  जो सीधे 33 अंकों पर पहुंचा देती है। 22 अंक पर देसी घी प्रदर्शित किया गया है जो सीधे सीधे 42 अंकों पर पहुंचती है । इसमें अच्छे से वसा प्राप्त होने का संदेश अंकित किया गया है। 37 अंक पर कोल्ड ड्रिंक का प्रदर्शन किया गया है , इस कोल्ड ड्रिंक पर पहुंचते ही सांप के कारण खिलाड़ी सीधे नीचे 3 अंक पर धड़ाम से पहुंचता है। 31 अंक पर पालक पनीर दर्शाया गया है जो सीढ़ी के रूप में सीधे 65 अंकों पर पहुंचाता है , और इसमें अच्छा आयरन और प्रोटीन मिलने का संदेश दिया गया है। 59 अंक पर पहुंचते ही चाय समोसा और जलेबी दिखाई गई है , इस पर पहुंचते ही सांप की वजह से सीधे निचले अंकों पर पहुंचना होता है। 43 अंक पर दूध और अंडे के साथ सीधे सीधे 72 अंक पर पहुंचती है। 68 अंक पर जंक फूड के रूप में पिज़्ज़ा और बर्गर दर्शाया गया है, जिससे होने वाली स्वास्थ्य हानि के कारण सांप रूप में खिलाड़ी उन 50 अंक पर नीचे आ जाता है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार के नवाचार की सराहना की गई और महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य की बात कही गई।

=============

आयुर्वेद औषधालय जावरा में शिविर आयोजित

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर जावरा मे “राष्ट्रीय पोषण माह “ थीम पर आयुर्वेद औषधालय जावरा में शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 32 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ब्लडप्रेशर एवं  शुगर की जांच कि गई। प्रतिभागियों को पोषण एवं संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से विभिन्न आयु वर्गों के शिशु, बालक, किशोर, वयस्क एवं वृद्ध के लिए आवश्यक आहार नियमों और पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। किस प्रकार ऋतु एवं आयु के अनुसार आहार में परिवर्तन कर स्वास्थ्य को सुदृढ़ रखा जा सकता है।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर पंकज राणावत तथा औषधालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

===========

एक दिन, एक घंटा, एक साथ कलेक्टर सहित अधिकारी कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में किया श्रमदान

सेवा पखवाडा अंतर्गत आज एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत रतलाम कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एडीएम डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव, निग़म आयुक्त श्री अनिल भाना, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आर के मिश्रा, कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी नगर पालिका निगम के कर्मचारी आदि की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रमदान कर परिसर की सफाई की गई ।

===========

पीएम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना मे स्वच्छता उत्सव मनाया गया

सेवा पखवाडा अंतर्गत आज पी एम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में एनसीसी कैडेट्स द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई ।

रैली में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान के नारे लगाते हुए प्राचीन दार्शनिक कालिका माता मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण एवं आसपास की सफाई की गई तथा रैली पुनः विद्यालय में पहुंची।

तत्पश्चात विद्यालय में विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी एवं वरिष्ठ व्याख्याता देवेंद्र तिवारी द्वारा स्वच्छता के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया। अंत में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक पौधा मां के नाम थीम  पर विद्यालय परिसर सैलाना में एवं छात्राओं द्वारा अपने घर के आसपास भी पौधारोपण किया गया ।

==========

धरोला में स्वच्छता उत्सव में सांसद अनिल फिरोजिया ने किया श्रमदान

रतलाम : गुरूवार, सितम्बर 25, 2025,

सेवा पखवाडा अंतर्गत आज एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत रतलाम जिले की जनपद पंचायत आलोट की  ग्राम पंचायत धरोला में सांसद श्री अनिल फ़िरोजिया ने स्वच्छता के लिए ग्रामीणो के साथ मिलकर  श्रमदान किया ।

==========

एक दिन, एक घन्टा, एक साथ, स्वच्छता श्रम दान

शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा का  आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आज  ग्राम  पंचायत धराड़ जनपद पंचायत रतलाम मे विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामोर की अध्यक्षता में  एक दिन,  एक घन्टा, एक साथ, स्वच्छता श्रम  दान  कर  आम  ग्रामीणों  को  स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}