महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु निर्देशित किया गया

महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु निर्देशित किया गया
पंकज बैरागी
सुवासरा।सेवा पखवाड़ा अभियान’ के अंतर्गत महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में 25 सितंबर को NSS इकाई के तत्वावधान में एवं प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश पाटीदार की अध्यक्षता में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-सुवासरा के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अजय पाटीदार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें बलीराम चौहान(M.I.), दशरथसिंह देवड़ा (L.T.) एवं मुकेश वर्मा (S.T.S) द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों एवं स्टाफ का रक्त परीक्षण किया गया जिसमें हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जांच की गई तथा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु निर्देशित किया गया।
रक्त परीक्षण शिविर कार्यक्रम में NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रकाश एस्के, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री सुरेश देवड़ा, ग्रंथपाल श्री भूपेंद्र रठा, डॉ. शंभूसिंह सिसोदिया, क्रीड़ा अधिकारी भगवान सिंह बघेल, सुश्री अंजलि व्यास, श्री नीरज चौहान एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी अरविंद जोशी, राजेश कल्याणे एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।