मंदसौरमंदसौर जिला
ग्राम सूँठी में स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत हुआ स्वच्छता अभियान का आयोजन

=============
ग्राम सूँठी में स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत हुआ स्वच्छता अभियान का आयोजन
मंदसौर 25 सितंबर 25/ स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत सूँठी, विकासखंड मंदसौर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों, स्कूली विद्यार्थियों, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों तथा ग्रास रूट कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।अभियान के दौरान प्रतिभागियों को शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही पेयजल स्रोतों से प्राप्त जल की गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जल स्रोतों का क्लोरीनेशन करने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों का समुचित निपटान करने, जलकर की नियमित वसूली सुनिश्चित करने तथा योजना के प्रति स्वामित्व भाव विकसित करने पर विशेष बल दिया गया।



