रतलामताल

गौमांस कर मुक्त कि अधिसूचना  के विरोध में विश्व हिंदू परिषद जिला जावरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 

गौमांस कर मुक्ति संबंधी अधिसूचना  के विरोध में विश्व हिंदू परिषद जिला जावरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा

आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला जावरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी जावरा के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि शासन द्वारा हाल ही में गौमांस को करमुक्त घोषित करने की अधिसूचना 18 सितंबर 2025 सीरियल क्रमांक 7 अध्याय _उप शीर्षक टैरिफ/शीर्षक मद 0201 गोवंशीय पशुओं का मांस ताजा, ठंडा टैक्स फ्री जारी की गई है। यह निर्णय न केवल मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के विपरीत है, बल्कि समाज में गहरी असंतोष एवं अशांति फैलाने वाला भी है। गौमांस पर कर मुक्ति देना, वस्तुतः गौहत्या को प्रोत्साहन देने जैसा है। एक ओर राज्य सरकार “गौ संरक्षण वर्ष” मना रही है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार का आदेश शासन की अपनी ही नीतियों एवं हिन्दू समाज की आस्थाओं का विरोधाभास प्रदर्शित करता है। यह कदम जनभावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाला है और सामाजिक सौहार्द्र को भी प्रभावित कर सकता है।

ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांग रखी हैं।

. हाल ही में राजपत्र में प्रकाशित गौमांस कर मुक्ति संबंधी अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

. मध्यप्रदेश गौ संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार गौमांस एवं उसकी संतति के मांस पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए।

. छोटे जिलों एवं तहसीलों में चल रहे अवैध कसाई खाने, जो गौवध कर बड़े शहरों में मांस सप्लाई करते हैं, उन पर कठोर कार्यवाही की जाए।

. राज्य एवं जिला स्तर पर कसाईखाना नियंत्रण समिति का गठन कर नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।

. विभिन्न मांस बाजारों में उपलब्ध मांस का रैंडम सैंपल परीक्षण कर गौमांस की मिलावट/विक्रय पर रोक लगाई जाए।

.गोमांस को खाद्य सामग्री की श्रेणी से मुक्त रखा जाय यह हिंदू समाज की आस्था है

. गौमूत्र एवं गोबर से बने उत्पाद (जैसे दीपक, अगरबत्ती, जैविक खाद आदि) को करमुक्त कर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जाए।

. किसी भी कसाईखाने या परिवहन के दौरान यदि गौमांस पाया जाता है तो उसकी जांच उच्च-स्तरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाए तथा अपराध को अत्यधिक गंभीरता से लिया जाए।

जिसमें प्रान्त गोरक्षा प्रमुख भेरू लाल माली, विभाग सह संयोजक राधेश्याम अंजना, जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार, जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, संयोजक आशीष पोरवाल, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मोहन दास, सह संयोंजक संदीप राठौड़, सह गोरक्षा प्रमुख हरीश गेहलोत, सुरक्षा प्रमुख विकास सोनी और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड खंड और ग्राम समिति कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मंत्री तुफान सिंह यादव द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}