डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय में “स्वदेशी जागरण सप्ताह ” का शुभारंभ किया गया

डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय में “स्वदेशी जागरण सप्ताह ” का शुभारंभ किया गया
सीतामऊ।शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में गुरुवार को ” स्वदेशी जागरण सप्ताह ” का शुभारंभ किया गया l
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. माया पंत ने “स्वदेशी अपनाओ ,आत्मनिर्भर भारत बनाओ” के वाक्य से अपना उद्बोधन देते हुए समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के विषय में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कि सदस्य प्रो. अश्विनी बेस ने विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों को स्वदेशी अपनाओ का संकल्प दिलवाया एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की जागरूकता के लिए रैली का भी आयोजन किया गया l भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दीपिका रायकवार ने स्वदेशी जागरण सप्ताह में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी और विविध गतिविधियों जैसे स्वदेशी पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शनी, स्वदेशी महत्व पर व्याख्यान एवं स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को प्रतिभागिता करने के लिए प्रोत्साहीत किया l कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ. रेखा कुमावत ने माना l इस अवसर पर महाविद्यालय के बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं कर्मचारी की उपस्थित रहे।