इंदौर में आयोजित नवरत्न परिवार का 2 दिवसीय ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

इंदौर में आयोजित नवरत्न परिवार का 2 दिवसीय ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

इंदौर में आयोजित नवरत्न परिवार का 2 दिवसीय ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 1500 युवा मालवा और राजस्थान से पधारे बहुत ही शानदार व्यवस्था बाहर से पधारे सभी युवाओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था दे सके ऐसा प्रयास हमारे आशीष चोरड़िया, सिद्धार्थ आतुश चिराग और पूरी टीम ने जो आवास ओर मैनेजमेंट की जो व्यवस्था करी साथ ही सुबह नवकारसी से लेकर शाम को भोजन तक की सारी व्यवस्था हमारे राजेश कांठेड़ आप सभी की खूब खूब अनुमोदना*
नवरत्न परिवार शाखा सुवासरा के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे आचार्य देवेश श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा के आशीर्वाद से एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण फुलेरा पीपलोन एवम समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा हमारे नवरत्न परिवार शाखा सुवासरा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया पूरी टीम को अनंत अनंत शुभकामनाएं ,खूब खूब बधाई।यह जानकारी पंकज जैन डाबर नवकार विहार सेवा नवरत्न परिवार शाखा सुवासरा ने दी
==============