नीमचमध्यप्रदेश
समाजसेवी अशोक अरोरा ने मालवा की वैष्णोदेवी भादवामाता के किए दर्शन, दिव्य मंदिर निर्माण का लिया जायजा

समाजसेवी अशोक अरोरा ने मालवा की वैष्णोदेवी भादवामाता के किए दर्शन, दिव्य मंदिर निर्माण का लिया जायजा
नीमच के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा मालवा की वैष्णोदेवी भादवामाता का दिव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है। माताजी के आशीर्वाद से ही मंदिर निर्माण का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। यह मंदिर देश का अनूठा मंदिर होगा। मंदिर की डिजाईन अन्य मंदिरों से हटकर तैयार की गई है। मंगलवार शाम को समाजसेवी माताजी के परम भक्त श्री अरोरा ने माताजी के दर्शन किए और मंदिर निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भादवामाता का दिव्य मंदिर बनकर तैयार होगा और आम भक्तों को ठहरने व दर्शन करने के लिए काफी सुविधाएं होगी।