पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवम्बर में प्रतिभा सम्मान समारोह, आवेदन आमंत्रित- अध्यक्ष श्री चौधरी

पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवम्बर में प्रतिभा सम्मान समारोह, आवेदन आमंत्रित- अध्यक्ष श्री चौधरी
नाहरगढ़। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) शामगढ़ द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन नवंबर माह में होगा जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी मंदसौर, मानसेवी सचिव सुनील मांदलिया भानपुरा, कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया मंदसौर, सह मानसेवी सचिव कैलाश कामरिया मनासा, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़,कृष्णकांत मोदी मंदसौर, विनोद मेहता, ईश्वरलाल धनोतिया नीमच एवं कार्यालय प्रमुख रामनिवास धनोतिया मंदसौर ने जानकारी देते हुए बताया की कक्षा 12 वी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले ,चिकित्सा,टेक्निकल एजुकेशन, व्यावसायिक शिक्षा बीईडी एवं पीएचडी में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागी,पोस्ट ग्रेजुएशन में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागी इसमें आवेदन क़र सकते है साथ ही छात्रवृती वितरण के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गए है
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है! प्रतिभा सम्मान व छात्रवृत्ति वितरण के फार्म स्थानीय पदाधिकारी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजी.) नई दिल्ली के राष्ट्रीय संरक्षक व पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने दी!