पीपीगंज वार्ड नंबर 5 में खुला चैंबर होने से दुर्घटना की आशंका स्थानीय लोगों में आक्रोश

पीपीगंज वार्ड नंबर 5 में खुला चैंबर होने से दुर्घटना की आशंका स्थानीय लोगों में आक्रोश
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5, वीर बहादुर नगर में घनश्याम शर्मा के घर के पास बीच सड़क पर बना एक चैंबर कई महीनों से खुला पड़ा है, जो स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन रहा है। यह रास्ता भरोहिया से गोलीगंज होते हुए नेशनल हाईवे को जोड़ता है और इसका नियमित उपयोग स्थानीय व आसपास के ग्रामीण करते है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खुले चैंबर की शिकायत 5 जून 2025 को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा को दी गई थी, लेकिन डेढ़ महीने बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के मौसम में स्थिति और गंभीर हो गई है, क्योंकि जलभराव के कारण चैंबर दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ गई है।वार्डवासी संतोष, घनश्याम, लालमन, और परमानंद ने बताया कि यह खुला चैंबर न केवल पैदल यात्रियों बल्कि वाहन चालकों के लिए भी जोखिम भरा है। उन्होंने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा, शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर जल्द ही चैंबर को ढका नहीं गया, तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।”
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके। इस मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।