
भाजपा मंडल ताल तथा शहीद श्री जादौन के पोते सहित स्वतंत्रता दिवस पर आलोट नाका चौराहे पर ध्वजारोहण किया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ एवं शहीद श्री जादौन के पोते ने आलोट नाका चौराहे पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अमित काला, राधेश्याम मालवीय, वरिष्ठ नेता मनोहर लाल आगर,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष मनीष राठौड़, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, श्याम माहेश्वरी, शीतल सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, गोविंद अंजना, बबलू माली, अंशुल धनोतिया, भावेश मेहता,उज्ज्वल शर्मा, कालू दास बेरागी, प्रभु राठौड़, सुशील माली, बालू माली, नंदकिशोर माली, हर्षद कोठरी, देवीलाल पाटीदार, पवन पाटीदार, गोपाल काला, एवं समस्त कार्यकर्ता गण सादर उपस्थित रहे!