चिंताहरण गणेश मंदिर परिसर सुवासरा में 26 वां नवरात्र महोत्सव पर प्रतिदिन डांडिया-रास गरबे का आयोजन हुआ प्रारंभ

चिंताहरण गणेश मंदिर परिसर सुवासरा में 26 वां नवरात्र महोत्सव पर प्रतिदिन डांडिया-रास गरबे का आयोजन हुआ प्रारंभ

सुवासरा। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जय माता दी गरबा मंडल सुवासरा का 26 व विशाल नवरात्र महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन एक से एक रंगारंग डांडिया नृत्य का आयोजन नन्हे मुन्ने बालक, बालिकाएं माता बहनों के द्वारा एक से एक गरबे की प्रस्तुतियां प्रतिदिन दी जा रही हैं वहीं प्रतिदिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण से सम्मानित किया जा रहा है जिसमें माता रानी की आराधना हेतु विधि विधान तरीके से पण्डित गोपाल जोशी आराधना कर रहे हैं वहीं पवन लाइट डीजे साउंड संगीत में महारथी है मां के दरबार में आकर्षित विद्युत सजा सांवरिया टेंट द्वारा भव्य पंडाल और इंटरनेट डेकोरेशन द्वारा पंडाल एवं मंच के साथ श्री हरिओम वीडियो ग्राफी के द्वारा कार्यक्रम का मनमोहक वीडियो कवरेज प्रतिदिन माता जी की आराधना एवं सुवासरा गरबा खेल महोत्सव जिला स्तर डांडिया रास प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जय माता दी गरबा मंडल के संरक्षक डॉक्टर के. आर .पाटीदार पूर्व मेडिकल ऑफिसर ,संयोजक कमलेश प्रजापत थाना प्रभारी ,सुवासरा संचालक आदर्श जायसवाल प्राचार्य श्री सरस्वती सेमिनरी स्कूल सुवासरा ,वरिष्ठ सदस्य सुरेश गुप्ता ,सुधीर खुराना ,उमेश सोनी उमेश शिल्पी ,दिनेश गुप्ता एग्रो ,विजय विश्वकर्मा ,सावन काला आशीष रत्नावत,राजेंद्र मीणा,अशोक गुप्ता ,संजय रतनावत ,सुरेश धनोतिया, सुनील धनोतिया, संजय मुनिया ,सुनील जैन, आदेश जैन पंकज जैन, पारस जैन सुनील जायसवाल ,कमल मोदी ,नागेश्वर वेद,राजेंद्र तिवारी ,राजकुमार सेठिया नंदकिशोर राठौर ,श्रीमती सुरजीत कौर होड़ा ,श्रीमती मधुबाला नीमा, श्री मति गंगा जैन,श्रीमती सीमा धनोतिया श्रीमती संगीता काला, श्रीमती सुमित्रा दानगढ़,नेहा पमनानी इस कार्यक्रम को सजाना सवाने में प्रतिदिन लगे हुए हैं उक्त आशय की जानकारी उमेश सोनी ने दी