नीमच

राष्ट्रीय अधिवेशन 5 अक्टूबर को छोटी काशी सीतामऊ में आयोजित होगा

80 से अधिक नगर अध्यक्षों को दिलाई जाएगी शपथ... संगठन की सदस्यता पर होगी चर्चा

नीमच- अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन 5 अक्टूबर को छोटी काशी सीतामऊ में आयोजित होने जा रहा है ।राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक निर्मल फरक्या ने बताया कि अधिवेशन को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है युवा संगठन समाज के सभी भरे जनों को प्रत्येक-रथक रूप से दायित्व दिए गए
माताजी मंदिर से युवा संगठन का निकलेगा नगर में चल समारोह 50 से अधिक स्थानों पर होगा ऐतिहासिक स्वागत
पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है ।स्वागत सत्कार में पधार रहे बाहर के सभी युवाओं के किसी प्रकार की कमी ना रहे इसको लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है ।
अधिवेशन में इनका मिलेगा मार्गदर्शन:-
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंशीलाल धनोतिया करसलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवालनीमच संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र सधवी देवास संरक्षक गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी युवाओं के चहेते राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया मंदसौर कार्यक्रम संयोजक निर्मल फरक्या सीतामऊ पोरवाल समाज सीतामऊ अध्यक्ष कैलाश काका युवा संगठन के अध्यक्ष अधिवेशन में संगठन की सदस्यता पर चर्चा होगी ।अधिवेशन में मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर होगी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारती पोरवाल युवा संगठन युवती संगठन का गठन करना ।आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में संगठन की भूमिका पर चर्चा नवनियुक्त नगर अध्यक्ष को शपथ विधि लगातार पांच वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर हो रही रंगोली प्रतियोगिता को भवय रूप प्रदान करना आगामी त्रैमासिक बैठक पर दिनांक एवं स्थान की घोषणा करना अंतर जाति विवाह पर संगठन की भूमिका पर चर्चा नागदा में हुई बैठक की प्रगति पर होगी चर्चा अन्य बिंदु अध्यक्ष की अनुमति से रखे जाएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}