दलौदामंदसौर जिला

पूर्व में डाली गई दलोदा के सर्विस लाइन पर अतिक्रमण को लेकर सकते हुए थानेदार

पूर्व में डाली गई दलोदा के सर्विस लाइन पर अतिक्रमण को लेकर सकते हुए थानेदार

दलोदा।दलोदा सर्विस लाइन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को रोड पर अनावश्यक सामान एवं वाहन खड़े करने पर दलोदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग एवं मंदसौर तहसीलदार रवि पटेल एवं दलोदा पटवारी चंद्रकांत गेहलोद अपने दल बल के साथ पहुंचे दलोदा सर्विस लाइन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को रोड पर अनावश्यक सामान एवं वाहन खड़े ना करने की पूर्व में थी समझाइए एवं किराना व्यवसाय को भी बोला कि आपके ट्रक जो दिन में मेन रोड पर खड़े रखकर सामान लोड एवं अनलोड करते हो इन्हें आज से बंद कर रात 8:00 बजे के बाद माल लोड या अनलोड किया जा सकता है की समझाइए दी गई अन्यथा रोड पर वाहन खड़े कर समान लोड एवं अनलोड करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी ।
दलोदा थाना प्रभारी एवं तहसीलदार द्वारा दलोदा मंडी रोड से लगाकर दलौदा चौपाटी एवं प्रगति चौराहा होते हुए सभी व्यवसाय को समझाइश दी गई। और जो रोड पर सामान रख रखा था उनको हटाया गया।

हमेशा शांति समिति में उठता है अतिक्रमण का मुद्दा

आपको विदित हो कि समय-समय पर शांति समिति के मीटिंग में रोड पर व्यापारियों द्वारा सामान रखकर अतिक्रमण , बस खड़ी रहने किए लिए बस स्टैंड और प्रगति चौराहा का मुद्दा हमेशा शांति समिति में छाया रहा। लेकिन कभी भी हल नहीं निकलता है शायद दलोदा थाना प्रभारी ने संज्ञान में लेकर खुद रोड पर उतरकर व्यापारियों को समझाइए देकर साथ में रहकर रोड पर रखा सामान को हटवाया ।

इस संबंध में दलोदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग को फोन लगाकर जानकारी चाही तो फोन नहीं उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}