मल्हारगढ़मंदसौर जिला

माध्यमिक विद्यालय गरनाई में राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस मनाया गया

माध्यमिक विद्यालय गरनाई में राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस मनाया गया

 

मंदसौर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय गरनाई में आज राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने कृमी नाशक की गोली का सेवन कर बच्चों को भी इसका सेवन करवाया गया, तथा इससे होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में जानकारीया दी। बच्चों को एनीमिया के लक्षण आंखों, नाखूनों एवं हथेलिया पर लालिमा की कमी, शरीर में कमजोरी आना, चक्कर आना, बार-बार बीमार पढना, पढ़ाई एवं खेलकूद में मन नहीं लगना सहित इत्यादि जानकारी शिक्षिका द्वारा बच्चों को प्रदान कि ग‌ई। कृमी नाशक की गोलियां सभी बच्चों एवं किशोर किशोरियों को लेना अति आवश्यक है। एलबेंडाजोल की गोली कृमि नियंत्रण में मदद करती है एवं समस्त प्रकार के रोगों से बचाती है। बेहतर शारीरिक विकास बेहतर पढ़ाई बेहतर मानसिक विकास खेलकूद में भाग लेना एवं बेहतर प्रदर्शन करना एवं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सत प्रतिशत रहना, इस प्रकार से पूर्ण शारीरिक विकास के लिए यह गोली अत्यंत आवश्यक है। घर में भी पूर्णता ही साफ सफाई का ध्यान रखना, पानी के बर्तन को ढक कर रखना, शोच के बाद हाथों को साबुन से धोना, इस प्रकार से छोटे-छोटे नियमों का पालन कर हम कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}