भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलामल्हारगढ़

बरखेड़ा पंथ में नवदुर्गा गरबा मंडल द्वारा मां अंबे की स्थापना

बरखेड़ा पंथ में नवदुर्गा गरबा मंडल द्वारा मां अंबे की स्थापना

—————-

महेश मरेठा — बरखेड़ा पंथ गांव के आजाद चौक पर नवदुर्गा गरबा मंडल द्वारा बड़े ही धूमधाम से मां अंबे की प्रतिमा की स्थापना की गई। नवरात्रि पर्व के शुभारंभ के साथ ही यहां 9 दिनों तक मां अंबे की आराधना व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ मां के जयकारे लगाए और गरबा मंडल के सदस्यों ने मिलकर आकर्षक सजावट की।

स्थापना कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कारपेंटर, श्री राधे कृष्ण गौशाला सचिव राजेंद्र पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष जगदीश माकनिया, पंडित प्रहलाद जोशी, सहित जय अंबे गरबा मंडल के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के पश्चात मां की आरती की गई और भक्तों ने मंगलकामनाओं के साथ माताजी के समक्ष नृत्य कर अपनी आस्था प्रकट की।

गरबा मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन सांयकालीन समय पर गरबा और डांडिया कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें आसपास के गांवों के भक्त भी शामिल होकर मां की भक्ति में सराबोर होंगे। गांव में नवरात्रि पर्व का यह आयोजन सामाजिक एकता और धार्मिक उत्साह का प्रतीक माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}