सिद्धार्थनगर में बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा कर्मी पंजीयन शिविर का चल रहा है आयोजन

सिद्धार्थनगर में बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा कर्मी पंजीयन शिविर का चल रहा है आयोजन
सिद्धार्थनगर जिला विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली और एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से जिले के विभिन्न विकास खण्डों में सुरक्षा कर्मियों के लिए पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर स्थाई रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विकास खण्ड मुख्यालयों पर निर्धारित तिथियों में शिविर आयोजित करें और ग्राम पंचायतों के माध्यम से इच्छुक युवाओं को इसकी सूचना प्रसारित करें। साथ ही, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पंजीयन प्रक्रिया पारदर्शी और वैधानिक हो, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो।
शिविरों में शेड्यूल के अनुसार सभी अभ्यर्थी शामिल हो।
नौगढ़ 23-24 सितम्बर 2025
बर्डपुर 25-26 सितम्बर 2025
लोटन बाजार 27-28 सितम्बर 2025
उसका बाजार 03-04 अक्टूबर 2025
जोगिया 06-08 अक्टूबर 2025
शोहरतगढ़ 09-10 अक्टूबर 2025
बढ़नी 11-13 अक्टूबर 2025
खुनियांव 14-16 अक्टूबर 2025
इटवा 17-18 अक्टूबर 2025
भनवापुर 21-24 अक्टूबर 2025
डुमरियागंज 25-27 अक्टूबर 2025
मिठवल 28-29 अक्टूबर 2025
बांसी 01-03 नवम्बर 2025
खेसरहा 04-05 नवम्बर 2025
- यह पहल बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी। इच्छुक युवाओं से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी विकास खण्ड में निर्धारित तिथियों पर शिविर में भाग लें।