शामगढ़ अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज को आया अटैक

शामगढ़ अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज को आया अटैक
शामगढ़- क्षेत्र के चंदवासा निवासी दिनेश मेहर उम्र लगभग( 40) को सुबह गरोठ गया जहाँ से डॉ विजय वर्गीय ने मंदसौर जाने की बोला शामगढ़ आते आते तबियत खराब होने लगी तभी अपणे साथ 12 साल के बालक के साथ शामगढ़ शासकीय अस्पताल मे पहुंचा दिनेश मेहर, जहाँ बीपी चेक करते करते अटैक आ गया
तुरंत मरीज को इमरजेंसी में डॉक्टरों ने मरीज को बचाने की कोशिश की लेकिन दिनेश मेहर को नहीं बचाया गया।
आजकल देखने में मिल रहा है कि अटैक की शिकायत लगातार बढ़ रही हैं, किसी व्यक्ति को अस्पताल में ही अटैक आकर मौत होना बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात है।
जीवन में खानपान साथ ही अन्य कहीं ऐसी चीज हो गई जो स्वास्थ्य पर कितना असर डाल रही है यह प्रतिदिन देखने को मिल रहा है।
उपचार करने आए और डॉक्टर के सामने ही लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं बचाना यह हमारे खान-अपनी दिनचर्या पर कितना असर डाल रहा हे देख सकते हैं।
जानकारी मे आया हे की मरीज के लेप्ट साइड का हाथ व छाती 2-3 से दर्द कर रही थी लेकिन लापरवाही रही की समय पर अस्पताल नहीं पंहुचा, इस लिए किसी को इस प्रकार की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए जिससे समय उसका इलाज ही सके आपका जीवन बच सके।



