
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
उफनते नाले को पार करते समय कार पानी में बही, ग्रामीणों के द्वारा सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया
करनाखेडी – बारिश के चलते हाल बेहाल हो गए हैं नदी नाले उफान पर चल रहे हैं किसानों कि फसले बह गई है करनाखेडी में लगातार 4 घंटे से बारिश हो रही है जिसके कारण गांव में बाढ जैसे हालात बन गए हैं गांव में 2019 के मुकाबले बारिश देखने को मिल रही है
करजु नन्दावता जवासिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर गांव में से बरसात का पानी आ रहा है इसी बीच एक फोर व्हीलर गाडी जो कि दलोदा से आ रही थी देवनारायण मंदिर के समिप रोड़ पर पानी का तेल बाहव चल रहा था गांव वालों के मना करने के बाद भी गाड़ी को पानी में उतार दिया गाड़ी को बहते हुए गांव वालों ने देखा तो तुरंत ही मदद कर के सभी को बाहर निकाल ग्राम पंचायत ने उचित स्थान पर सभी को ठहराया
गांव वालों का कहना है कि रोड़ के समिप डिवाइडर नहीं बने हुए हैं जिसके चलते ऐसी घटनाएं घटीत होती है सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जी पाटीदार ने कहा कि गांव में बहुत ही तेज बारिश हो रही है 2019 के मुकाबले बारिश देखने को मिल रही है किसानों कि फसले बह गई है और देवनारायण मंदिर के समिप एक फोर व्हीलर गाडी जो कि दलोदा से आ रही थी गांव वालों ने मना कर दिया था कि गाड़ी इस तरफ से उधर मत निकालो फिर निकालने कि कोशिश कि तो गाड़ी पानी के तेज बहाव में बहती हुई नजर आई ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों के द्वारा सभी को बाहर निकाला और सभी को उचित स्थान पर ठहराया गया है बारिश खत्म होने के बाद उच्च अधिकारियों से बात कर के रोड़ के समिप डिवाइडर बनाए जाएंगे।