समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 सितंबर 2025 मंगलवार

//////////////////////////////
त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र में पौधारोपण कर लिया उसकी सुरक्षा का संकल्प

==============
विधायक, कलेक्टर एवं एस.पी. ने भादवा माता में नवरात्रि मेला तैयारियों का जायजा लिया

नीमच 22 सितंबर 2025, जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र ,आरोग्य स्थल महामाया मां भादवा माताजी में सोमवार 22 सितम्बर 2025 से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवामाता जी में नवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में लाखों श्रद्धांलु माताजी के दर्शन करने आएंगे।
भादवामाता में आयोजित होने वाले नवरात्रि मेले में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर रविवार कों विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एस.पी.श्री अंकित जायसवाल ने भादवा माता में मेला परिसर , माताजी के दर्शन करने आने जाने के रूट कों देखा और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। नवरात्रि के दौरान पार्किंग व्यवस्था , मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश की व्यवस्था आदि विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर संस्थान के एसडीएम श्री संजीव साहू, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं कर्मचारियों तथा श्रद्धालु उपस्थित थे।
विधायक, कलेक्टर एवं एस.पी. ने भादवामाता मंदिर पर धर्म ध्वजा चढ़ाई और महाआरती में भी भाग लिया।
मंदिर का परिचय:- महामाया मां भादवा माता मंदिर नीमच जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर ग्राम भादवा माता में स्थित है। यह मंदिर मालवा की वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध है और लगभग 800 साल पुराना है। मंदिर में देवी मां की मूर्ति अतिप्राचीन व चमत्कारी मानी जाती है।
मंदिर की मान्यताएं:- देवी मां के दर्शन मात्र से बड़े से बड़ा रोग ठीक हो जाता है। मंदिर परिसर में बनी बावड़ी के पानी से लकवा सहित गंभीर रोग ठीक हो जाते हैं। मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित है, जिसके दर्शन व पूजन का विशेष महत्व है। नवरात्रि के दौरान मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं। नववर्ष पर भी मंदिर में विशेष आयोजन होते हैं और भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा होती है।
मंदिर की विशेषताएं:– मंदिर परिसर में एक प्राचीन बावड़ी है, जिसका पानी चमत्कारी माना जाता है। मंदिर में देवी मां के चरणों में चांदी के बकरे व मुर्गे अर्पित किए जाते हैं। मंदिर को प्रसिद्ध आरोग्य स्थल के रूप में जाना जाता है, जहां भक्त अपने रोगों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं।
=========
पेड़ो के बीच जा रहे बिजली के एलटी लाईन के तार, दुर्घटना की आशंका

विद्युत विभाग द्वारा अभियान तो चलाया जाता है कि कुछ ऐसी जगह छूट जाती है जहा मेन्टेंनेंस के नाम पर कुछ होता नजर नहीं आता है। या कहें जानबूझकर ऐसी जगहों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके चलते भविष्य में घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे ही हालात इन्दिरा नगर विस्तार में देखने को मिल रहे है। यहां जेआईजी 262 व 267 के सामने बगीचे की बाउण्ड्री के पास जा रहे एलटी लाईन के तार पेड़ो की टहनियों के बीच से जा रहे है जिससे कभी भी तेज हवा आंधी या प्राकृतिक आपदा से इस क्षेत्र में घटना घटित हो सकती है। इस क्षेत्र के जागरूक रहवासियों ने बताया कि मौखिक रूप से कई बार हम जिम्मेदारों को अवगत करवा चुके है लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। हमें हमेशा डर बना रहता है। विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को इस और ध्यान देकर पेड़ों की टहनियों के बीच से जा रहे एलटी लाईन के आसपास फैल रही टहनियों को सुरक्षित रूप से हटाकर आमजन को राहत प्रदान करे।
=========
नीमच आयुष शिविर में 40 रोगी लाभांवित
नीमच 22 सितम्बर 2025, आयुष विंग नीमच द्वारा आंगनवाड़ी केन्द क्र.13 नीमच में पोषण पखवाड़ा मनाया और पोषण के बारे में जागरूकत किया। शरीर में खून की कमी के बारे में बताया। शिविर में कुल 40 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.संध्या दाहिमा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता मेहता ने सेवाएं दी।
=========
विश्व आयुर्वेद दिवस पर परामर्श शिविर और उद्बोधन
धनवन्तरी आयुर्वेद पीठम ,निपानिया के पीठाधीश्वर श्री श्री सुरेशानन्दजी शास्त्री “गुरूजी” के
मार्गदर्शन में अन्नपूर्णा सेवा न्यास , सकल ब्राम्हण कल्याण समिति और आरोग्य भारती जिला
नीमच के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आयुर्वेद दिवस 23 सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | यह जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा सेवा न्यास के अध्यक्ष श्रीराम गोडबोले ने बताया कि 23 सितम्बर को दोपहर 3 से 5 बजे तक निशुल्क आयुर्वेदिक उपचार व परामर्श दिया जाएगा | इस हेतु धन्वन्तरी पीठम के वैद्य उपस्थित रहेंगे | इसके अंतर्गत अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा रियायती दरों पर आयुर्वेदिक औषधियां भी दी जाएँगी|
दिलीप शर्मा अध्यक्ष सकल ब्राम्हण कल्याण समिति ने कहा कि विश्व आयुर्वेद दिवस पर शाम 5.00 बजे से आयुर्वेद चिकित्सा के विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की जायेगी | कार्यक्रम में “आयुर्वेद के माध्यम से बिना औषधियों के स्वस्थ जीवन” विषय पर डॉ. बालमुकुन्द भट्ट , पूर्व उपनिदेशक ,आयुष विभाग ,राजस्थान सरकार अपना व्याख्यान देंगे | कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशीष बोराना करेंगे | आरोग्य भारती ,नीमच के नगर अध्यक्ष पारस जैन (कोलकाता वाला) ने नगर के आयुर्वेद और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों से पधारने का अनुरोध किया है | दोनों ही कार्यक्रम भगवान् परशुराम मंदिर (चौरडिया अस्पताल के पास ,एल आय सी रोड ,नीमच पर होंगे |
==========
सेवा पखवाडा के तहत नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ शिविर आयोजित

शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा सोमवार को पोषण माह के तहत ग्राम जगेपुर हाड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र में डॉ.नाथुसिंह मौर्य एवं सुधा बढ़ौरिया ने रोगियों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की। गर्भवती धात्री, माताओं और किशोरी बालिकाओं को पोषण आहार, कुपोषण से बचने के उपाय तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी।
ग्राम बनेडियां में 41 हितग्राहियों ने स्वास्थ लाभ लिया
पोषण माह एवं सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय बनेड़िया में सोमवार को आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 41 महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ .आर. पी. वर्मा द्बारा किया गया। शिविर में धात्री महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं का शुगर एवं बी.पी. की जांच कर, औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई। धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को स्वच्छता पोषण दिनचर्या एवं मौसमी विमारियो से बचाव के बारे में बताया गया।
जमुनिया कलां में 31 ने लिया स्वास्थ लाभ
आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमुनिया कला द्वारा ग्राम जमुनिया कला के हिमोग्लोबिन शिविर लगाया गया। इसमें 31 बच्चों की हिमोग्लोबिन जांच कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
ढाकनी में 83 ने लिया स्वास्थ लाभ
शासकीय होम्योपैथी औषधालय ढाकनी पर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। शिविर में कुल 83 रोगियों को होम्योपैथी औषधि वितरित की गई। दिनचर्या एवं तनाव प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डॉ.भरत पाटीदार, श्री श्याम मालवीय ने अपनी सेवाएं दी।
==============
एल्बेंडाजोल की दवाई खिलवाए, बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलवाए, – सी.एम.एच.ओ.
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत
तीन लाख से अधिक बच्चों दी जाएगी कृमिनाशन की दवाई
नीमच 22 सितम्बर 2025, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रत्येक बच्चें को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलवाकर कृमिनाशन किया जाना सुनिश्चित करे। यह अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने 19 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से की हैं। डॉ.खद्योत ने बताया,कि पूरे जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का संचालन किया जा रहा है, इसके तहत प्रतिदिन प्रत्येक दिवस आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में 23 सितम्बर से पूरे जिले में कृमिमुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लगभग 3 लाख बच्चों को एल्बेंडोजोल की खुराक स्कूल एवं आगंनवाडी में पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। निर्धारित मात्रा में एल्बेंडाजोल की दवाईया स्कूल एवं आंगनवाडी में उपलब्ध करा दी गई है। स्कूल के नोडल शिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, को प्रशिक्षण प्रदाय किया जा चुका है। डा.खद्योत ने बताया, कि समस्त शासकीय अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, मदरसों, आंगनवाडी में दोपहर के मध्यान्ह भोजन के पश्चात उक्त खुराक बच्चों को दी जावेगी। एल्बेन्डोजोल की दवाई से पेट में पाई जाने वाली कृमि का खात्मा होगा तथा बच्चों का पढाई में अच्छे से मन लगेगा, इसके सेवन से बच्चों को एनिमिया से बचाव होगा।
इस अभियान के दौरान यदि किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव होने पर डरे, नही कुछ समय के पश्चात यह स्वतः समाप्त हो जाता, फिर भी यदि आवश्यक लगे तो 108 पर कॉल किया जा सकता हैं। स्वस्थ नारी अभियान के तहत प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं में भी कृमि मुक्ति एंव एनिमिया से बचने के लिये एल्बेडाजोल की खुराक दी जावेगी। उक्त खुराक आशा कार्यकर्ता के माध्यम से हितग्राहियों के घर घर जाकर वितरित की जावेगी, जिले की लगभग पचास हजार से अधिक महिलाओं को उक्त खुराक दी जावेगी।
===================
नवरात्रि से प्रारंभ बचत उत्सव का लाभ सभी वर्गों को मिलेगा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिया संदेश
नीमच 22 सितम्बर, 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी की दरें कम करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसके माध्यम से 5 प्रतिशत की जीएसटी के दायरे में 99 प्रतिशत वस्तुएँ आ गई हैं। सोमवार 22 सितम्बर नवरात्रि के दिन से यह हमारे लिए एक तरह से बचत उत्सव के रूप में मनेगा। इसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आहवान किया कि सभी नागरिक गर्व से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार की शाम प्रधानमंत्री श्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के पश्चात मीडिया को दिए संदेश में कहा कि नवरात्रि का शुभारंभ जीएसटी बचत उत्सव से हो रहा है। यह समस्त राष्ट्रवासियों के हित में है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में विस्तारपूर्वक जीएसटी बचत उत्सव की जानकारी दी है। राष्ट्रवासियों को यह बहुत बड़ी सौगात है। भारत को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। कमजोर से कमजोर वर्ग की आय में वृद्धि के साथ विकास में उन सभी की सहभागिता सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के माध्यम से निर्मित वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। गर्व के साथ स्वदेशी के भाव को बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड इन इंडिया’ को प्रोत्साहित करें। स्वदेशी के मंत्र को नवरात्रि के समय से लागू किए जाने से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा क्योंकि रोजमर्रा की चीजों के क्रय किए जाने से किसान, महिला, युवा सभी के जीवन में बेहतरी आएगी।
===============