पुलिस थाना सुवासरा में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न

पुलिस थाना सुवासरा में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न
————————–
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा- मंदसौर जिले के सुवासरा पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक जिसमें नगर के सभी गरबा मंडल समिति के सदस्य एवं नगर के व्यापारीगण जनप्रतिनिधिगण व पत्रकारों वरिष्ठजनों के बीच में थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने शारदीय नवरात्रि महोत्सव नो दिनों तक माता जी की आराधना नगर में चलेगी जो की सभी गरबा मंडल के सदस्यों को शाम को 8:00 बजे से 10:30 बजे तक की कहा डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा नगर के व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट 12:30 बजे बाद ही बड़े वाहनों में किया जाए उससे पहले नगर में पूर्णत प्रतिबंध रहेगा कोई भी व्यक्ति मोबाइल से गरबा प्रांगण में फोटो वीडियो नहीं बनाएगा पुलिस थाना के जवान 9 दिनों तक नगर मैं गरबा चलेंगे वहां पर जवान सक्रिय रहेंगे एवं नगर के सभी नगर वासियों से आग्रह किया है कि गरबा खेलने वाली बालिकाओं को गरबा प्रांगण तक अकेले ना भेजें साथ में परिवारजन रहे व गरबा खत्म होने के पश्चात सभी अपने-अपने बालिकाओं को अपने साथ घर ले जाए जिसमें नगर के कुछ जनप्रतिनिधियों ने और भी कुछ मांग रखी जसमें जनप्रतिनिधियों ने कुछ दिनों पहले एक आवेदन भी दिया गया था जिसमें मुख्य मांग की नगर में 9 दिनों तक अंडा मांस मछली शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए व नगर के वरिष्ठजनो भी रखी अपनी मांग की नगर में कैमरे लगाए जाए जहां पर नगर में चोरियां लूटपाट धोखाधड़ी कैमरे की वजह से सहयोग मिलेगा शासन प्रशासन को शांति समिति की बैठक में उपस्थित पुलिस थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, नायक तहसीलदार आकाश वसुनिया , एमपीबी सुपरवाइजर देवेंद्र मास्कोले वह नगर के वरिष्ठजन जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संवाद हुई।