समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 22 सितंबर 2025 सोमवार

जिले में 881 शिविरों में 22916 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत निरंतर 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025

रतलाम जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का संचालन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि 17 सितंबर से 20 सितंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार रतलाम जिले में कुल 881 शिविरों का आयोजन किया गया है, जिसमें 22916 लोगो की जांच की गई। कुल 2555 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। 327 नई गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया। 3973 महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई, 313 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क के रूप में चिह्नित की गई। 371 गर्भवती महिलाओं को एमसीपी कार्ड प्रदान किया गए। 12449 लोगों की बीपी की जांच की गई, 11770 लोगों की शुगर की जांच की गई। 8180 महिलाओं की मुख कैंसर की स्क्रीनिंग, 4605 महिलाओं की स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग, 1566 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। 5269 लोगों की टी बी की स्क्रीनिंग की गई। 164 बच्चों को एम आर 1 और 169 बच्चों को एम आर 2 का वैक्सीनेशन किया गया।
सिकल सेल एनीमिया अंतर्गत 6840 लोगों की जांच की गई। स्वैच्छिक रक्तदान के दौरान 526 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। 3349 महिलाओं को पोषण परामर्श दिया गया। 2004 महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी परामर्श दिया गया। 5327 लोगों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। 709 लोगों का दांत संबंधी जांच उपचार, 711 लोगों को नेत्र रोग संबंधी जांच उपचार तथा कुल 94 लोगों को रेफरल किया गया । अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।
============
जिला चिकित्सालय रतलाम में स्वच्छता उत्सव आयोजित किया गया अस्पताल परिसर की साफ सफाई की गई
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025,

रतलाम जिले में स्वच्छता उत्सव का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में अस्पताल के विभिन्न कक्ष, ओपीडी, आईपीडी तथा विभिन्न यूनिट तथा अस्पताल परिसर में शासकीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए अस्पताल परिसर की साफ सफाई की गई। जिला चिकित्सालय की विभिन्न नर्सिंग ऑफिसर तथा अधिकारी कर्मचारी द्वारा अस्पताल परिसर में साफ स्वच्छता रखी जा रही है। स्वच्छता उत्सव के दौरान शिष्य रोग विशेषज्ञ डॉ.आरसी डामोर और डॉ. ए पी सिंह ने भी श्रमदान किया तथा बाल चिकित्सालय में साफ सफाई की।
===
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय असावती में कार्यक्रम आयोजित
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025,
जिला आयुष अधिकारी डॉ. दयाराम जयंत के मार्गदर्शन में “सेवा पखवाड़ा “ कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असावती में 20 सितंबर को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “आयुर्वेद चिकित्सा जागरूकता“ , तथा “हीमोग्लोबिन जांच एवं सिकल सेल एनीमिया जांच“ की गई।
साथ ही “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार“ कार्यक्रम तथा आयुर्वेद दिवस की थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए – पृथ्वी के कल्याण के लिए“ के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों की जानकारी एवं घरेलू उपचार से स्वास्थ्य लाभ, आयुर्वेद दिनचर्या एवं ऋतुचार्य संबंधी जानकारी, योग आसन प्राणायाम द्वारा स्वास्थ्य लाभ के संबंध में जानकारी प्रदान की।
आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए अंतर्गत “आयुर्वेद “विषय पर विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वास्थ्य जांच शिविर, संचारी रोग एवं रोकथाम के उपाय, क्षय रोग , सिकल सेल एनीमिया, कृमि मुक्ति दिवस, गर्भावस्था एवं स्तनपान जागरूकता, हाई रिस्क प्रेगनेंसी एवं बचाव, कुपोषण निवारण एवं मोटापा कारण एवं रोकथाम संबंधी जानकारी दी गई।
शिविर में डॉ. कृष्ण कुमार पाटीदार (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, असावती) विद्यालय प्रधानाचार्य श्री के परिहार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ श्रीमती कृष्णा चौहान, एएनएम पुष्पा मेहता का सराहनीय सहयोग रहा।
==============
हतनारा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025

“राष्ट्रीय पोषण माह“ सशक्त/ सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत के अंतर्गत हतनारा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 पर सामूहिक रूप से पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पोषण प्रदर्शनी में गर्भवती माता एवं बच्चों को पोषण से संबंधित जानकारी दी गई ।
=============
रत्तागढखेडा में आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए“ थीम पर कार्यक्रम आयोजित
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025,
जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत के मार्गदर्शन में शासकीय औषधालय रत्तागढखेडा द्वारा “आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए“ थीम पर 20 सितंबर को शास. हाई.स्कूल रत्तागढखेडा व ग्राम पंचायत मे ग्रामीण जन को दशम आयुर्वेद दिवस के बारे मे जानकारी दी गई साथ ही आयुर्वेद को दैनिक जीवन मे अपनाने व औषधीय पौधों के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।
===========
दशम आयुर्वेद दिवस का आयोजन शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धानासूता में हुआ
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025

संचालनालय आयुष मप्र भोपाल के आदेशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत के निर्देशन में दशम आयुर्वेद दिवस का आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिये थीम पर कार्ययोजना अनुसार गतिविधियों का आयोजन 20 सितंबर को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धानासूता चिकित्सालय में किया गया । कार्यक्रम में ग्रामीण जनों के साथ पौधा रोपण किया गया साथ ही चिकित्सालय में आए रोगी एवं ग्राम जनो को पादप वितरण एवं औषधीय पौधों का स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ राहुल साड़ीवाल द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया गया
===========
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत केलकच्छ में शिविर आयोजित कर जानकारी दी
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025,

जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत के निर्देशन में दशम आयुर्वेद दिवस का आयुर्वेद जन-जन के लिए,पृथ्वी के कल्याण के लिये थीम पर कार्ययोजना अनुसार गतिविधियों का आयोजन 20 सितंबर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर केलकच्छ में किया गया। शिविर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं तथा बालिकाओं को रक्ताल्पता,स्त्री रोग एवं सिकल सेल के बारे में बताया गया व इसकी कमी को कैसे दूर किया जाए वह बताया गया। महिलाएं तथा बालिकाओं को दिनचर्या ऋतुचार्य का पालन करना तथा मौसमी बीमारियों के बारे में समझाइए दी गई।
=============
उपस्वास्थ केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगरा में शिविर आयोजित
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025,

जिला आयुष अधिकारी डॉ दाताराम जयंत के निर्देशानुसार “सेवा पखवाड़ा“ कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्वास्थ केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगरा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा सयुक्त रूप से आयुर्वेद चिकित्सा जागरूकता बीपी, शुगर, एचबी जांच की गई। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम एवं आयुर्वेद दिवस की थीम आयुर्वेद जन जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए अंतर्गत आयुर्वेद दिनचर्या एवं ऋतुचर्या संबधित जानकारी दी गई।
==========
शक्ति पर्व का आयोजन 23-24 सितंबर को
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 23-24 सितंबर को सायं 6:30 बजे से विधायक सभागृह, इंडस्ट्रियल एरिया बरबड़, रतलाम में शक्ति पर्व का आयोजन किया जा रहा है।
23 सितंबर को समंदर खान मांगणियार, जयपुर के द्वारा भक्ति गायन, राजीव शर्मा उज्जैन के द्वारा मालवी गायन, कालूदास उदयपुर के द्वारा तेरहताली नृत्य, बनसिंह भाई चमायड़ा भाई राठवा, बड़ौदा के द्वारा राठ नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 24 सितम्बर को अभिषेक निगम उज्जैन के द्वारा भक्ति गायन, पूर्नसंयोजन-शालिनी खरे जबलपुर द्वारा सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
=============
शासकीय आयुर्वेद औषधालय उपलई में दशम आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया
रतलाम : रविवार, सितम्बर 21, 2025,

जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत के निर्देशन में दशम आयुर्वेद दिवस का आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिये थीम पर कार्ययोजना अनुसार गतिविधियों का आयोजन शासकीय आयुर्वेद औषधालय उपलई में 20 सितंबर को किया गया। जिसमे ग्रामीण जनों के साथ पौधा रोपण कर औषधीय पौधों के संरक्षण हेतु शपथ ली गई एवं औषधीय पौधों का स्वास्थ्य लाभ, घरेलू उपचार, आयुर्वेद दिनचर्या एवं ऋतुचार्य संबंधी जानकारी, योग आसन प्राणायाम द्वारा स्वास्थ्य लाभ के संबंध में जानकारी प्रदान की।


