
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
जडवासा राम जानकी मंदिर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा अंबे माता की मूर्ति की स्थापना की गई
ढोढर। रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव जडवासा में नवरात्रि के पावन पर्व पर शक्ति स्वरूप भगवती मां नवदुर्गा श्री राम जानकी मंदिर पर अंबे माता जी की घट स्थापना की गई सर्वप्रथम गांव में डीजे के साथ माता रानी नगर भ्रमण के लिए निकले माता रानी गांव में जगह-जगह अंबे माता जी की पूजा कर आरती उतारी गई गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे जहां पर घट स्थापना कर महा आरती की गई नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर पर विद्युत लाइट सजाई। 9 दिन से माता बहने बालिकाएं एवं पुरुष डांडिया रास खेला जाएगा
============