सीतामऊ महाअधिवेशन को लेकर महासभा एवं युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सुवासरा दौरा

सीतामऊ महाअधिवेशन को लेकर महासभा एवं युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सुवासरा दौरा

सुवासरा -नगर में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच एवं पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया द्वारा सुवासरा नगर इकाई की बैठक ली बैठक में राष्ट्रीय पोरवाल युवा संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र उदिया का उद्बोधन हुआ उद्बोधन में आगामी 5 अक्टूबर 2025 को सीतामऊ की पावन धारा पर में होने वाले महाअधिवेशन (महाकुंभ)को लेकर अधिक से अधिक संख्या में सुबह 9 बजे सभी को पधारने एवं पहुंचने का आग्रह किया
बैठक में उपस्थित पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन मुन्या, राष्ट्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य सावन काला, महामंत्री कृष्णकांत धनोतिया, पोरवाल समाज सह सहकोषाध्यक्ष अरुण सेठिया, राष्ट्रीय टीम सदस्य शुभम चौधरी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन धनोतिया नगर अध्यक्ष भरत मादलिया एवं युवा सदस्य की टीम ललित मुजावदिया, आनंद मुजावदिया,मानव डपकरा,अभिषेक फरक्या, किशन मेहता ,दीपक मांदलिया,अभिषेक चौधरी, रोहित मादलिया, दीपक गुप्ता,अमन फरक्या, रोहन मादलिया, अमन पोरवाल, गोविंद डपकरा, रोहित सेठिया, शिवम मादलिया आदि सदस्य उपस्थित थे बैठक का संचालन शुभम चौधरी ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष भरत मादलिया ने माना।