घटना चितौड़गढ़ की…..ट्रेन से गिरकर 35 फीट नदी में गिरा विकलांग होता हुआ भी तेरकर नदी के किनारे पहुंचा

घटना चितौड़गढ़ की…..ट्रेन से गिरकर 35 फीट नदी में गिरा विकलांग होता हुआ भी तेरकर नदी के किनारे पहुंचा
चितौड़गढ़ से राजकुमार जैन
चितौड़गढ़। 20.9.2025 को शाम 9:00 बजे मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन से चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से थोड़ा सा आगे बैड़च ब्रिज पर ट्रेन निकलते समय चलती ट्रेन से रमेश पिता निसार सिंह मल्हार उम्र 38 वर्ष निवासी मथुरा अचानक अनबैलेंस होकर 35 फिट नदी के अंदर जाकर गिर गया। विकलांग होते हुए भी तेरकर नदी किनारे पहुंचा। नदी किनारे से जोर-जोर की आवाज लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी । वहां पर कुछ देर बाद रेलवे पुलिस कांस्टेबल गणपत मीणा ने गस्त करते समय नीचे से आवाज सुनाई दी तो कांस्टेबल ने जाकर देखा तो दोनों पैरों में गहरी चोट लगी हुई थी नदी के किनारे पड़ा था। उसने तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल करके राजकीय सांवलिया जी हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ लेकर आए जहां पर अस्पताल चौकी के कांस्टेबल शिवराम ने साथ में रहकर इलाज कराया और कांस्टेबल शिवराम ने तुरंत घायल रमेश के परिजनों से संपर्क कर सूचित किया और घायल रमेश के पूरे सामान और पैसे को अपने पास अस्पताल चौकी में सुरक्षित रखकर परिजन के आने पर उनको पूरा सामान और पैसे को रमेश के परिजनों सुपुर्द कर अपनी पुलिस की ड्यूटी का फर्ज अदा किया है। इनकी सराहना की जा रही है।