सुवासरा नगर में नवज्योति गरबा मंडल 52 क्वार्टर सुवासरा के 50 वें वर्ष गोल्डन जुबली महोत्सव में प्रवेश

सुवासरा नगर में नवज्योति गरबा मंडल 52 क्वार्टर सुवासरा के 50 वें वर्ष गोल्डन जुबली महोत्सव में प्रवेश
पंकज़ बैरागी
सुवासरा। नगर में नवज्योति गरबा मंडल 52 क्वार्टर सुवासरा के 50 वे वर्ष गोल्डन जुबली महोत्सव में प्रवेश करने पर आज जय माता दी गरबा मंडल ने गणपति चौक सुवासरा पर नव ज्योति गरबा मण्डल के संरक्षक बद्रीलाल मुन्या, सदस्यगण राजमल धनोतिया, श्याम जायसवाल ,पवन मुन्या संजय ड़पकरा ,अभिषेक डपकरा ,आदित्य जैन,मनीष डपकरा सहित मंडल के सभी सदस्यों का पुष्पहारों से स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित करी । इस अवसर पर जय माता दी गरबा मण्डल के सुरेश गुप्ता सुधीर खुराना उमेश जी सोनी उमेश जी शिल्पी दिनेश गुप्ता एग्रो आशीष रत्नावत सहित अन्य सदस्य उपस्तिथि थे।
तत्पश्चात नवज्योति गरबा मंडल की ओर से संजय डपकरा, अभिषेक डपकरा, पवन मुन्या, आदित्य जैन की ओर से जय माता दी गरबा मंडल का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, एवं दोनों गरबा द्वारा मां की आराधना में एक अच्छा ओर शालीनता पूर्ण गरबा नगरवासियों के सामने प्रस्तुत हो ऐसी कामना की गई।