कृषि उपज मंडी सुवासरा बुधवार से नियमित रूप से फसल निलामी विक्रय कार्य प्रारंभ

कृषि उपज मंडी सुवासरा बुधवार से नियमित रूप से फसल निलामी विक्रय कार्य प्रारंभ

मंडी सचिव श्री विजय कुमार जी जैन ने बताया कि बुधवार से मंडी प्रांगण में ही समस्त व्यापारी खरीदी करें एवं किसानों को उचित मूल्य दे मंडी प्रांगण में नीलामी के समय यदि कोई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर माल तोलते हुए या खरीदते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ मंडी अधिनियम की धारा के अंतर्गत 5 गुना पेनल्टी एवं मंडी लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई भी की जाएगी जिसकी समस्त जवाबदारी व्यापारी की रहेगी मंडी चालू करने की सुचना सभी गाँवो में अलाउंस के माध्यम से की जा रही है की समस्त किसान भाई अपनी कृषि उपज मंडी में लेकर आवे एवं सही तोल उचित मूल्य एवं नगद भुगतान में अपनी कृषि उपज बेचे | शासकीय अवकाश को छोड़कर बाकी सभी दिन नियमित रूप से मंडी चलेगी |मीटिंग में सभी व्यापारी भाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के श्री कृपाल सिंह सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय डपकरा मांगीलाल जैन संजय जैन विक्की फरक्या पीरुलाल धनोतिया राजेंद्र धनोतिया पंकज डपकरा पूरणमल चौधरी पंकज मांदलिया महेश डपकरा जुगल वेद मनोहर डपकरा पंकज मुजावदिया हाफिज भाई पुनीत जैन ललित मुजावदिया मनोज जैन अक्षय धनोतिया विक्रम बगाडा समस्त व्यापारी गण कर्मचारीगण हम्माल भाई एवं तुलावटी गण उपस्थित थे यह जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से मंडी सचिव श्री विजय कुमार जैन ने दी।