अगर किसी भी थाना क्षेत्र में मेडिकल नशे का कारोबार पाया गया तो संबंधित थाना प्रभारी की भूमिका तय की जाएगी- एसपी

एसपी ने थाना प्रभारियो को मेडिकल नशा पर सख्त नजर रखने का दिया निर्देश
रीवा में मेडिकल नशा पर रोकने एसपी शैलेंद्र सिंह ने सभी थाना प्रभारी को कहा है कि किसी भी थाना प्रभारी के थाना क्षेत्र में मेडिकल नशे को रोकना उसकी पहली प्राथमिकताओं में से एक होनी चाहिए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके पहले दो आरक्षक कोरेक्स तस्कर के संपर्क में रहने की वजह से एसपी विवेक सिंह के द्वारा लाइन अटैच भी किए गए थे जिनके फोटो और वीडियो भी निकल कर सामने आए थे दरअसल रीवा लंबे समय से नशीली सिरप और नशीली टैबलेट के कारोबार को लेकर सुर्खियों में रहा है यहां समय-समय पर सामने आने वाले फोटो और वीडियो सामने आए हैं जो मेडिकल नशे के कारोबार पर मुहर लगाते रहते हैं हालांकि जिले के नवागत एसपी ने आते ही अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा था कि मेडिकल नशे को जड़ से खत्म करना प्रमुख विषय होने वाला है।
मेडिकल नशे को खत्म करने पर जोर-:
ऐसे में एसपी के द्वारा एक बात फिर से सभी अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारी को मेडिकल नशे को जिले से पूरी तरह समाप्त करने के लिए सख्त गाइडलाइन दी है एसपी की तरफ से साफ कहा गया है कि अगर किसी भी थाना क्षेत्र में मेडिकल नशे का कारोबार पाया गया तो संबंधित थाना प्रभारी की भूमिका तय की जाएगी एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुझे यह जानकारी हुई है कि यहां नशीली सिरप का नशा अत्यधिक मात्रा में किया जाता है जिसकी जानकारी हुई है इसके पहले भी यहां जो पुलिस अधीक्षक रहे हैं उन्होंने काफी बड़ी कार्यवाईया की है और काफी हद तक इस धंधे में नकेल कसी है लेकिन जो लोग अभी बचे हुए हैं जो कि इस धंधे में लिप्त हैं आने वाले समय में उन सभी लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए इसके सोर्सेस तक पहुंचेंगे और कड़ी से कड़ी कार्यवाईया करेंगे ताकि इसे जड़ से समाप्त किया जा सके।