नवरात्रि में केवल मूल स्वरूप में माता रानी की घट स्थापना की जाए नीमच जिला : बजरंग दल ने गरबा आयोजकों के लिए निवेदन गाइडलाइन जारी करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को दिया आवेदन
नीमच मनासा

हिंदू समाज का प्रमुख नौ दिवसीय त्यौहार नवरात्रि आगामी 22 तारीख से मनाया जाएगा, इस हेतु विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा नीमच जिले में होने वाले विभिन्न गरबा आयोजन हेतु एक गाइडलाइन अपील जारी की है ।
जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय और जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने बताया कि सनातन संस्कृति की गरिमा और धार्मिक मर्यादा के तहत नवरात्री त्योहार मनाना चाहिए, आगामी नो दिवसीय नवदुर्गा महोत्सव महत्वपूर्ण त्यौहार में से हैं हिंदू समाज मां दुर्गा की 9 दिन तक आराधना बहुत हर्ष उल्लास के साथ करता है किंतु पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि इन्हीं कार्यक्रमों जिहादी मानसिकता के लोग आकर हिंदू समाज की युवतियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है जिस पर बजरंग दल के कठोर आपत्ति है आपको निम्न बिंदु के रूप में विषय संज्ञान में लाना चाहते हैं,
संगठन की ओर से इस संबंध में सभी आयोजक मंडल से अपील करते हुए एक गाइडलाइन तैयार की है जिसके तहत
● माता रानी की प्रतिमा उनके मूल स्वरूप में हो, AI आकृति से बनी हुई प्रतिमा या किसी और रूप में बनाई गई प्रतिमा की घट स्थापना ना की जाए, इसके लिए मूर्तिकार और आयोजक पहले से ध्यान रखें ।

● किसी भी गरबा व देवी पंडाल में गैर हिंदू व्यक्ति का प्रवेश हर रूप में प्रतिबंधित रहना चाहिए, चाहे वह लाइट, डेकोरेशन, सिक्योरिटी, पत्रकार, खाने-पीने के स्टॉल, मनोरंजन मेला या स्टॉल या पार्किंग व्यवस्था मैं शामिल व्यक्ति हो ।
● आयोजन में अश्लील व फिल्मी गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए केवल पारंपरिक नवरात्रि एवं भक्ति संगीत ही बजाया जाए ।
● वेशभूषा का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए गरबा आराधना करने वाले गरबा धारी सांस्कृतिक वेशभूषा में ही नजर आए अशोभनीय वस्त्र पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे ।
● गरबा स्थल पर हिंदू प्रथा के अनुसार तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाए साथ ही परिचय पत्र भी देखा जाए, विधर्मियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश न मिले।
@ गरबा स्थलों के आसपास किसी भी गरबा पांडाल में किसी भी प्रकार का मांस,मदिरा या अन्य कोई मादक पदार्थ पूर्णत: प्रतिबंधित होना चाहिए।
@ महिलाओं एवं बच्चियों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा होना चाहिए।
@ परिवार के साथ आए दर्शकों की बैठक व्यवस्था अलग से हो।
@गरबा स्थल पर प्रत्येक दिन बाल स्वरूप कन्या का पूजन हो।
@ किसी भी प्रकार का नशा व धूम्रपान कार्यक्रम स्तर पर वर्जित रहे।
@ मां की आराधना होना आवश्यक है ।
@ विवादित कलाकार गैर हिंदू अतिथि सेलिब्रिटी कलाकार को आयोजक आमंत्रित ना करें।
@ गरबा पांडाल एवं पूर्ण परिसर रोड तक सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था होनी चाहिए।

@ हिंदू देवी देवताओं के टैटू एवं चित्र शरीर पर प्रदर्शित करने वाले व्यक्ति को गरबा पांडाल में आने की अनुमति नहीं दी जाए।
@ गरबा आयोजन में होने वाली सभी व्यवस्थाओं में सभी व्यवस्थापक हिंदू समुदाय के होना सुनिश्चित करा जाए एवं गैर हिंदू समुदाय व्यक्ति पाए जाने पर अनुमति निरस्त की जाए।
● होटल लॉज गेस्ट हाउस में अच्छी तरह से परिचय पत्र देखने के बाद प्रवेश दिया जाए ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिला पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि जिले में अच्छे और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उचित नियमावली पर अनुमति प्रदान करें ।
बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने कहा कि सभी स्तर पर हिंदू संस्कृति अनुसार नियमों का पालन हो इसके लिए सभी गरबा आयोजको, गरबा धारियों से अनुरोध है इसमें कोई कोताही बरतने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अपने स्तर पर सख्ती से निपटेगा ।
*विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल जिला नीमच,मालवा प्रांत।*