नीमचनीमचमनासा

तंबोली समाज नवयुवक मंडल का नीमच जिलास्तरीय सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ

जिला मुख्यालय नीमच के गांधी वाटिका में हुई हुई महत्वपूर्ण बैठक


नीमच

तंबोली समाज नवयुवक मंडल जिला नीमच के सदस्यता अभियान का शुभारंभ नीमच नगर की गांधी वाटिका में बैठक आयोजित कर, नीमच जिलास्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में नीमच जिला व्यवस्था प्रमुख गोपाल वसनारिया, नगर प्रभारी शुभम धामनिया, नीमच समाज अध्यक्ष राजेंद्र टोड़ावल, पूर्व समाज अध्यक्ष विष्णु मोदी, मांणकलाल मोदी, प्यारचंद रोदावल ने बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर संबोधित किया।


जिला व्यवस्था प्रमुख गोपाल वसनारिया ने बताया कि पूरे नीमच जिले के हर गांव, शहर में प्रभारी बनाए गए हैं। जो सदस्यता अभियान को पूरा करेंगे। सदस्यता अभियान 21 सितंबर 2025 से 21 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। जिसके पश्चात नीमच जिला स्तरीय बैठक कर, जिला कार्यकारणी गठित की जाएगी। बैठक में प्रवीण मोदी, हेमंत मोदी, गर्व मोदी, कनिष्क मोदी, गौरव मोदी, मनोहर
मोदी, उमेश मोदी, चंचल मोदी, महेश मोदी, ऐश्वर्य मोदी, सौरभ मोदी, बालकृष्ण मोदी, कैलाश मोदी, सौरभ मोदी, रिषभ मोदी व कुकडेश्वर से नरेंद्र बूंदीवाल, अर्पित रोदवाल, राहुल पीपलीवाल, महेश मोनू मोदी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}