राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय परिचयात्मक कार्यक्रम सम्पन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय परिचयात्मक कार्यक्रम सम्पन्न
गरोठ। आज श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में प्राचार्य प्रो. एच.एस. गौड़ के मार्गदर्शन में एनएसएस परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के सम्मुख दीपक प्रज्वलित कर किया गया। इकाई द्वारा नए स्वयंसेवकों को एनएसएस की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और आचार संहिता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के विषय प्रवेश के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों, अनुशासन, सेवा एवं समर्पण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही छात्र जीवन में संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवकों को एनएसएस के मूल मंत्र “मैं नहीं आप” की भावना समझाई और समाज सेवा में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर स्वयंसेवकों शिवराज सिंह, शिवानी, वर्षा, सांवरिया, प्रहलाद, संदीप, सुनील, बुशरा और समता ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाजहित के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया। शिवानी ने अपने वक्तव्य में बताया कि हमें कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनुशासन में रहते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा कार्यों को करना होता है। राष्ट्र सेवा एवं राष्ट्र हित सर्वोपरि सुक्ति को ध्यान में रखकर समाज सेवा भी करनी होती हैं और अपने व्यक्ति का विकास भी करना होता है। सीनियर स्वयंसेवक शिवराज सिंह ने एनएसएस के लोगो के पर विस्तृत साझा करते हुए बताया कि यह किस तरह हमें 24 घंटे सेवा कार्यों में संलग्न रहने की प्रेरणा देता है।
स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर संबंधी अनुभव भी साझा किए। उन्होंने अपनी गलतियों से क्या-क्या, सीखा क्या-क्या नये अनुभव उन्हें प्राप्त हुए, जो उन्हें आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगे इसका जिक्र भी उन्होंने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की रूपरेखा, उसके कार्य, खेल, गीत, कर्तव्य, जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताते हुए करतल ध्वनि का अभ्यास कराया गया। साथ ही नव प्रवेशित स्वयंसेवकों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी द्वारा किया गया। और आभार सीनियर स्वयंसेवक समता चंद्रावत द्वारा व्यक्त किया गया। अतं में एनएसएस गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।