नीमचमध्यप्रदेश
समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 सितंबर 2025 रविवार

///////////////////////////////
माताजी की घट स्थापना के शुभ मुहूर्त्त
नीमच। आश्विन शरद नवरात्रि दिनांक 22 सितम्बर सोमवार से प्रारंभ होगा। इस बार नवरात्रि 10 दिनों की रहेगी। दुर्गाष्टमी 30 सितम्बर को रहेगी। दुर्गा नवमी 1 अक्टूबर की रहेगी। इस बार मां दुर्गा का आगमन सोमवार के दिन हो रहा है, इसलिए इस बार उनका वाहन हाथी होगा। मान्यता है कि हाथी पर आगमन होने से सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। माताजी की घट स्थापना के शुभ मुहूर्त्त इस प्रकार हैं –
अमृत वेला प्रातः 6.23 से 7.53 बजे तक
शुभ वेला प्रातः 9.23 से 10.53 बजे तक
अभिजित वेला दोप. 11.59 से 12.47 बजे तक
चल वेला दोप. 1.53 से 2.23 बजे तक
लाभ वेला दोप. 2.23 से 4.52 बजे तक
अमृत वेला दिन में 4.52 से सायं 6.22 बजे तक।
उक्त जानकारी कर्मकाण्डीय विप्रा परिषद् के अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय एवं मंत्री पं.जगदीशप्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।
अमृत वेला प्रातः 6.23 से 7.53 बजे तक
शुभ वेला प्रातः 9.23 से 10.53 बजे तक
अभिजित वेला दोप. 11.59 से 12.47 बजे तक
चल वेला दोप. 1.53 से 2.23 बजे तक
लाभ वेला दोप. 2.23 से 4.52 बजे तक
अमृत वेला दिन में 4.52 से सायं 6.22 बजे तक।
उक्त जानकारी कर्मकाण्डीय विप्रा परिषद् के अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय एवं मंत्री पं.जगदीशप्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।
============
इन्दिरा नगर क्षेत्र में दशहरा मैदान जगमगाया लाईटो से, 05 को लगेगा दशहरा मेला, होगा पुतले का दहन
इन्दिरा नगर में दशहरा उत्सव समिति की बैठक सम्पन्न, लिये निर्णय
नीमच। इन्दिरा नगर में इस वर्ष से रावण के पुतले के दहन की नई परंपरा प्रारंभ होगी। 05 अक्टूबर रविवार को दशहरा मेला लगेगा एवं रावण के पुतले का दहन होगा।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने एवं दशहरा उत्सव से आमजन को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने हेतु मॉर्निंग क्लब इन्दिरा नगर द्वारा गठित मॉ शीतलातामाताजी दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों की एक बैठक आहुत हुई जिसमें विभिन्न निर्णय लिये गये। वहीं क्षेत्र में पहली बार हो रहे दशहरा उत्सव में आमजन की सुविधाओं को देखते हुए काम किया जा रहा है।
दशहरा उत्सव को लेकर संपूर्ण इंदिरा नगर सहित आसपास क्षेत्रों के रहवासियों में उत्साह देखते ही बन रहा है। मॉर्निंग क्लब के सदस्य स्वयं सहभागिता निभाते हुए इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु निरंतर तन, मन धन से जुटे हुए है। वहीं नगरपालिका के सहयोग से दशहरा उत्सव वाली जगह खेल मैदान में साफ सफाई करवाकर यहां लगे खम्बो पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटें सुधवाकर नई लाईटें भी लगवाई गई जिससे दशहरा उत्सव खैल मेदान जगमगाने लगा है।
कार्यक्रम में मंच व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, व आमजन की सुरक्षा के संबंध आवश्यक निर्णय लिए।
ज्ञात रहे इस वृहद आयोजन में सम्पूर्ण इन्दिरा नगर, न्यू इन्दिरा नगर, विस्तार, एस एल क्वार्टर, भगवानुपरा, त्रिमूर्ति नगर, गणपति नगर, सांईनाथ नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी, शगुन रेसीडेंसी, एकता नगर, तिलक नगर, आंजना कॉलोनी, ग्वालटोली, नई आबादी, बरूखेड़ा रोड़, बरूखेड़ा, कॉलेज रोड़, स्कीम नं.10, यादव मंडी आदि क्षेत्रों के रहवासी बडी संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लंेगे।
इन्दिरा नगर में दशहरा उत्सव समिति की बैठक सम्पन्न, लिये निर्णय
नीमच। इन्दिरा नगर में इस वर्ष से रावण के पुतले के दहन की नई परंपरा प्रारंभ होगी। 05 अक्टूबर रविवार को दशहरा मेला लगेगा एवं रावण के पुतले का दहन होगा।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने एवं दशहरा उत्सव से आमजन को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने हेतु मॉर्निंग क्लब इन्दिरा नगर द्वारा गठित मॉ शीतलातामाताजी दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों की एक बैठक आहुत हुई जिसमें विभिन्न निर्णय लिये गये। वहीं क्षेत्र में पहली बार हो रहे दशहरा उत्सव में आमजन की सुविधाओं को देखते हुए काम किया जा रहा है।
दशहरा उत्सव को लेकर संपूर्ण इंदिरा नगर सहित आसपास क्षेत्रों के रहवासियों में उत्साह देखते ही बन रहा है। मॉर्निंग क्लब के सदस्य स्वयं सहभागिता निभाते हुए इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु निरंतर तन, मन धन से जुटे हुए है। वहीं नगरपालिका के सहयोग से दशहरा उत्सव वाली जगह खेल मैदान में साफ सफाई करवाकर यहां लगे खम्बो पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटें सुधवाकर नई लाईटें भी लगवाई गई जिससे दशहरा उत्सव खैल मेदान जगमगाने लगा है।
कार्यक्रम में मंच व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, व आमजन की सुरक्षा के संबंध आवश्यक निर्णय लिए।
ज्ञात रहे इस वृहद आयोजन में सम्पूर्ण इन्दिरा नगर, न्यू इन्दिरा नगर, विस्तार, एस एल क्वार्टर, भगवानुपरा, त्रिमूर्ति नगर, गणपति नगर, सांईनाथ नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी, शगुन रेसीडेंसी, एकता नगर, तिलक नगर, आंजना कॉलोनी, ग्वालटोली, नई आबादी, बरूखेड़ा रोड़, बरूखेड़ा, कॉलेज रोड़, स्कीम नं.10, यादव मंडी आदि क्षेत्रों के रहवासी बडी संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लंेगे।
==============
आकर्षक सजावट के बीच बडे पांडाल में कल से गणपति नगर क्षेत्र में होंगे गरबोत्सव
नीमच। वार्ड नं. 08 में स्थित गणपति नगर क्षेत्र के समीप गैस गोदाम खेल मैदान त्रिमूर्ति नगर परिसर में बने मॉं शीतला माता मंदिर के सामने आकर्षक पांडाल व आकर्षक विद्युत साज सज्जा के बीच नवदुर्गा महिला मण्डल द्वारा कल 22 सितंबर से मॉ अम्बे की भक्ति में गरबे रम मॉ की आराधना की जायेगी। इसके लिये मॉ नवदुर्गा महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा तैयारियों अंतिम रूप दे दिया गया है। समिति अध्यक्ष पुष्पा सिसोदिया व सचिव बेला सोनी आदि ने बताया कि हर वर्ष गरबोत्सव में बड़ रही महिलाओं की संख्या को देखते हुए इस वर्ष से खेल मैदान मंे गरबोत्सव के लिये बड़ी जगह चयनित की गई है। पांडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। बडे पांडाल में क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार से गरबोत्सव किया जायेगा। आकर्षक विद्युत साज सज्जा व डीजे आकर्षण का केन्द्र रहेगा। ज्ञात रहे मॉ शीतलामाताजी मंदिर गरबोत्सव को देखने बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्रों से धार्मिक बंधु आते है। यह गरबा आसपास क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ता है।
नीमच। वार्ड नं. 08 में स्थित गणपति नगर क्षेत्र के समीप गैस गोदाम खेल मैदान त्रिमूर्ति नगर परिसर में बने मॉं शीतला माता मंदिर के सामने आकर्षक पांडाल व आकर्षक विद्युत साज सज्जा के बीच नवदुर्गा महिला मण्डल द्वारा कल 22 सितंबर से मॉ अम्बे की भक्ति में गरबे रम मॉ की आराधना की जायेगी। इसके लिये मॉ नवदुर्गा महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा तैयारियों अंतिम रूप दे दिया गया है। समिति अध्यक्ष पुष्पा सिसोदिया व सचिव बेला सोनी आदि ने बताया कि हर वर्ष गरबोत्सव में बड़ रही महिलाओं की संख्या को देखते हुए इस वर्ष से खेल मैदान मंे गरबोत्सव के लिये बड़ी जगह चयनित की गई है। पांडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। बडे पांडाल में क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार से गरबोत्सव किया जायेगा। आकर्षक विद्युत साज सज्जा व डीजे आकर्षण का केन्द्र रहेगा। ज्ञात रहे मॉ शीतलामाताजी मंदिर गरबोत्सव को देखने बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्रों से धार्मिक बंधु आते है। यह गरबा आसपास क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ता है।
===============
गरबे की स्वीकृति के लिये एसडीएम कार्यालय से ही हो कार्यवाही
नीमच। गरबे की स्वीकृति के लिये एसडीएम कार्यालय से प्रोसेस होती है। यहां वर्तमान में गरबोत्सव के आवेदनों काफी संख्या में आ रहे है वहीं दशहरा उत्सव की स्वीकृति के लिये भी आवेदन दिये गये है। अकसर देखने में आता है कि एसडीएम कार्यालय में स्वीकृति के लिये आवेदन दिया जाता है, आवेदन देते समय जो आवेदक होते है, एसडीएम कार्यालय से उनके आवेदन पर टीप लगाने के बाद उस आवेदक को ही आवेदन लेकर संबंधित पुलिस थाने अगली प्रोसेस के लिये भेजा जाता है। इस बीच यदि आवेदन खो जाये तो आवेदक को फिर नया आवेदन देना पडता है। जागरूक लोगांे ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से आवेदन को लेकर स्वीकृति की जो भी प्रोसेस है वो वहीं से उनके कर्मचारियों द्वारा ही होना चाहिये जिससे कि आवेदको को कोई परेशानी नहीं आये और नियमअनुसार उन्हें समय पर स्वीकृति मिल सके।
नीमच। गरबे की स्वीकृति के लिये एसडीएम कार्यालय से प्रोसेस होती है। यहां वर्तमान में गरबोत्सव के आवेदनों काफी संख्या में आ रहे है वहीं दशहरा उत्सव की स्वीकृति के लिये भी आवेदन दिये गये है। अकसर देखने में आता है कि एसडीएम कार्यालय में स्वीकृति के लिये आवेदन दिया जाता है, आवेदन देते समय जो आवेदक होते है, एसडीएम कार्यालय से उनके आवेदन पर टीप लगाने के बाद उस आवेदक को ही आवेदन लेकर संबंधित पुलिस थाने अगली प्रोसेस के लिये भेजा जाता है। इस बीच यदि आवेदन खो जाये तो आवेदक को फिर नया आवेदन देना पडता है। जागरूक लोगांे ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से आवेदन को लेकर स्वीकृति की जो भी प्रोसेस है वो वहीं से उनके कर्मचारियों द्वारा ही होना चाहिये जिससे कि आवेदको को कोई परेशानी नहीं आये और नियमअनुसार उन्हें समय पर स्वीकृति मिल सके।
============