भाविप शामगढ़ द्वारा संस्कृति एवं परंपराओं का बोध कराती संझा बनाओ प्रतियोगिता संपन्न

शा क उ मां वि शामगढ़ में 18 बालिकाओं ने भाग लिया
शामगढ़ ।आज के इस आधुनिक दौर में नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओ से जोड़ना बहुत आवश्यक है। उक्त विचार भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत महिला शाखा शामगढ़ द्वारा आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामगढ़ में संझा बनाओ प्रतियोगिता के अवसर पर बालिकाओं को प्रशिक्षण देते हुए परिषद की प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती वीणा धनोतिया ने व्यक्त किये
उक्त प्रतियोगिता में 18 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें से प्रथम कु करिश्मा विश्वकर्मा द्वितीय कु कृष्णा पाचावत तृतीय कु निहारिका बैरागी ने पुरस्कार प्राप्त किया परिषद की ओर से सभी बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए प्रशिक्षण कार्य में परिषद की महिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका चौहान श्रीमती रुचि उदिया श्रीमती प्रीति मंडवारिया ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बी एल कारपेंटर परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया शिक्षक दिनेश गुप्ता नरेंद्र चौधरी शिक्षिका श्रीमती राधा मंडवारिया श्रीमती निशा गेरा नीतू वर्मा एवं विद्यालय स्टाफ तथा बालिकाएं उपस्थित रही