नीमच

 प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समाज के गरीब, शोषीत, वंचित लोगों के समग्र कल्‍याण एवं विकसीत आत्‍मनिर्भर भारत के संकल्‍प को साकार किया – श्री सबनानानी

नीमच । देश के यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने समाज के गरीब, शोषीत वंचित लोगों के संपुर्ण समग्र कल्‍याण और विकसीत आत्‍म निर्भर भारत के संकल्‍प को अपने कार्यकाल में पुर्ण रूप से साकार किया, मोदी जी ने गरीबों के दुख दर्द को भोगा है गरीबी को जिया है, मोदी जी का व्‍यक्तिव कृतित्‍व अद्वितीय है ।  उक्‍त आशय के विचार भाजपा प्रदेश के महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी ने जिला मुख्‍यालय स्थित लायन डेन परिसर में गत दिवस 19 सितम्‍बर को जिला भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में व्‍य‍क्‍त किये । श्री सबनानी जी ने नीमच जिले के कार्यकर्ताओं को पार्टी का भव्‍य जिला कार्यालय स्‍थापना की दिशा में बढाये हुए कदम की जानकारी भी प्रदान की और पार्टी जनों को बधाई भी दी । कार्यक्रम स्‍थल पर मोदी जी के व्‍यक्तिव कृतित्‍व पर प्रदर्शनीय का उदघाटन माननीय श्री सबनानी के कर कमलों से किया गया और सभी ने प्रदर्शनीय का अवलोकन किया। अंत में मोदी जी के जीवन पर आधारित डाक्‍युमेंट्री फिल्‍म भी सभी ने देखी। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा‍ जिला कार्यालय मंत्री श्री विनोद नागदा ने बताया कि इस गरीमामय कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, विधायकगण श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री ओमप्रकाश सकलेचा, श्री अनिरूद्ध माधव मारू, ने भी सभागृह में प्रबुद्धजनों, एवं पार्टी जनों संबोधित करते हुए मोदी जी के जीवन और उनकी जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला । मंच पर सेवा पखवाडा कार्यक्रम की जिला संयोजिका श्री हेमलता धाकड, पुर्व जिलाध्‍यक्ष श्री पवन पाटीदार, जिला महामंत्री द्वय श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री सुखलाल पंवार, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, न.पा. अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपडा उपस्थित थे । कार्यक्रम में बडी संख्‍या में केट व्‍यापारी संघ, उद्योग संघ के प्रतिनिधी, अधीवक्‍तागण सहित समाज के प्रबुद्धजन और पार्टी के समस्‍त कार्यकर्ता, बंधु, बहने उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}