शोंक संदेशमंदसौर जिला
सब्जी विक्रेता सुरेश चंद्र जी का निधन, सब्जी विक्रेताओं ने मंडी बंद कर दी श्रद्धांजलि

सब्जी विक्रेता सुरेश चंद्र जी का निधन, सब्जी विक्रेताओं ने मंडी बंद कर दी श्रद्धांजलि
सुवासरा- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख जितेंद्र राठौर के पिताजी एवं सब्जी के थोक विक्रेता श्री सुरेश चंद्र जी राठौर की 58 वर्ष में बीमारी के चलते निधन हो गया निधन का समाचार सुनते ही सभी सब्जी मंडी एवं फल विक्रेता में मायूसी छा गई निधन के अगले दिन सुबह से शाम तक सभी सब्जी व फल विक्रेताओं ने अपना व्यवसाय बंद रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की सुरेश चंद जी राठौर का जन्म 1067 मे शामगढ़ में हुआ था एवं सर्वप्रथम सब्जी की थोक मंडी सन 2000 में पहली बार सुरेश चंद जी द्वारा सुवासरा मे प्रारंभ की गई थी वह सामाजिक व धार्मिक कार्य में अग्रेश्वर रहते थे