शिवसेना ने नवरात्रि के पावन दिनों में मांस मछलियां बिकने पर प्रतिबंध लगाने के विषय में तहसीलदार व थाना प्रभारी सुवासरा को दिया ज्ञापन

गरबा मंडल समिति से किया आग्रह, गरबा पांडाल में अश्लील गाने वीडियो बनाने पर लगे प्रतिबंध

ज्ञापन में सुवासरा नगर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम सुवासरा तहसीलदार को एवं सुवासरा थाना प्रभारी को नवरात्रि के पावन दिनों में मांस मछली अंडे की दुकान बंद करने गरबा पांडाल में अश्लील गाने बजाने व मोबाइल वीडियो बनाने पर प्रतिबंध के बाबत में ज्ञापन दिया, समस्त गरबा मंडल समिति से गरबा पांडाल में अश्लील गाने बजाने व मोबाइल वीडियो बनाने पर प्रतिबंध का आग्रह किया
जिसमें जिला प्रवक्ता अर्जुन सिंह चौहान, जिला कार्यालय प्रभारी मदन सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री भारत सिंह तंवर जिला मंत्री रणजीत सिंह राठौड़, प्रधान सिंह तंवर जिला उप सचिव, शामगढ़ तहसील प्रमुख नारायण सिंह चौहान, राहुल सिंह चौहान जिला महामंत्री, सुरेश खींची दरबार जिला उपाध्यक्ष, सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश भाटी, देवपुरा बामणी सेक्टर प्रमुख दरबार सिंह परिहार, तहसील मीडिया प्रभारी अमर सिंह गुराडिया बामणी, एवं अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे