
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई
आत्मरक्षा हेतु सिखाए जा रहे कराटे प्रशिक्षण को मन लगाकर सीखें बालिकाएं – प्राचार्य श्री जाकिर मेव

ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड आलोट द्वारा जिला खेल अधिकारी श्रीमती रूचि शर्मा के दिशा निर्देशन में सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आज 19 सितंबर 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरी देवड़ा में आत्मरक्षा हेतु बालिकाओं का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई जिसमें विद्यालय के प्राचार्य जाकिर मेव, शैलेन्द्र बड़गोत, दिनेश आंतेला, अनूपप्रताप तोमर, किशोर पतरोड, गोविन्द शर्मा, भूली पंवार, राजेंद्र बैरागी, पवन मालवीय, नविन शर्मा, भेरूलाल आंतेला उपस्तिथ रहे ! आत्मरक्षा का प्रशिक्षण आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व राष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाडी अतुल वर्मा व साया अमेठा ने दिया ! प्राचार्य जाकिर मेव ने बच्चो को बताया की आत्मरक्षा हेतु सिखाए जा रहे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण को मन लगाकर सीखे यह बालिकाओं के लिए महत्वपूर्ण है आप अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हो इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर जागरूक किया कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है इससे परिवार नष्ट हो जाता है इससे हरदम दूर रहे और दूसरों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करें ! कार्यक्रम का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने किया !